Madhuri Dixit ने वायरल ट्रेंडिंग ट्रैक पर बनाई Reel, फैंस बोले- 'यकीन नहीं होता आप 55 साल की हैं'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 24, 2022, 12:09 PM IST

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) करोड़ों दिलों पर आज भी राज करती हैं. उन्हें Instagram पर अक्सर ट्रेंडिग वीडियो पर डांस करते देखा गया है

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) लाखों करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. लोग उनकी खूबसूरती, एक्टिंग और डांसिंग के दीवाने हैं. 90 के दशक की इस अदाकारा के आगे आज की ऐक्ट्रेसस भी फेल हैं. बात करें सोशल मीडिया की तो वहां भी माधुरी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. ऐक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी बीच माधुरी इंस्टाग्राम पर नए "जिगल जिगल" ट्रेंड में शामिल हो गई हैं. इसी के साथ एक बार फिर उन्होंने ये साबित कर दिया है कि ऐसा कोई भी वायरल ट्रेंड नहीं है जिसे वो कर ना सकें. 

माधुरी दीक्षित जब पर्दे पर आती हैं तो उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर इंस्टाग्राम पर नए नए ट्रेंड फॉलो करती रहती हैं. लेटेस्ट वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने इंस्टाग्राम का जिगल जिगल वाले ट्रैक पर रील बनाकर शेयर किया है. इसमें वो रेड कलर के जंपसूट में थिरकती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जिगल विगल ड्रिबल.'

माधुरी दीक्षित, जिन्हें भारतीय सिनेमा की जानी मानी अदाकारा तो माना ही जाता है पर उन्हें उनके डांस के लिए भी खूब तारीफें मिलती आई हैं. डांस और एक्टिंग के अलावा एकट्रेस ने 'तू है मेरा' नाम का ट्रैक भी गाया है जिसे उनकी बर्थडे वाले दिन यूट्यूब पर रिलीज किया गया. माधुरी ने अपने 55वें बर्थडे पर गाने को शेयर करते हुए लिखा, 'यहां रिलीज होता है मेरा दूसरा सिंगल- तू है मेरा. ये गाना मेरे सभी फैंस के लिए है, जो मुझे सालों से सपोर्ट करते आ रहे हैं. आप सभी मेरी स्ट्रेंथ हैं.'

.

ये भी पढ़ें: Madhuri Dixit B'day: लुक्स को लेकर सुने थे ताने, मां के साथ ने बदली थी जिंदगी

ये पहली बार नहीं है जब माधुरी ने गाना गाया हो. उनकी सिंगिंग का सफर मशहूर फिल्म 'देवदास' के गाने 'ढाई श्याम' से शुरू हो गया था. इसके बाद माधुरी ने लॉकडाउन में अपना पहला गाना 'कैंडल' रिलीज किया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया गया था. माधुरी ने इस गाने को कोरोना से लड़ रहे लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को डेडिकेट किया था. अब पूरे दो साल बाद माधुरी ने अपना दूसरा गाना रिलीज किया है.

ये भी पढ़ें: Madhuri Dixit B'day: होमोसेक्सुअल बनने की राह पर हैं माधुरी, आखिर क्या है पूरा माजरा

इसके अलावा माधुरी दीक्षित ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुकी है. उन्होंने करन जौहर की वेब सीरीज द फेम गेम में काम किया था. अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म मजा मा से एक बार फिर OTT पर नजर आने वाली है. फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.