'Nawazuddin Siddiqui के साथ नहीं रहना चाहते बच्चे', बीवी Aaliya ने बयां किया किराए पर घर नहीं मिलने का दर्द

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 29, 2023, 12:31 PM IST

Aaliya Siddiqui, Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नहीं रहना चाहते बच्चे

Nawazuddin Siddiqui की पत्नी Aaliya ने तलाक की खबरों को कंफर्म करते हुए बच्चों और अपना हाल भी बयां किया है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बीते काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनका पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के साथ जबरदस्त विवाद चल रहा है. आलिया ने एक्टर और उनकी मां पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और नवाज ने उन पर 100 करोड़ का मानहानि केस क दिया है. वहीं, इस बीच आचनक एक दिन नवाज ने आलिया के सामने समझौते के लिए हाथ बढ़ाया है. इस पर हाल ही में आलिया ने खुलकर बात की है और इसके साथ ही इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि वो नवाज से जल्द ही तलाक लेने वाली हैं.

आलिया, अपने बच्चों को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अलग रह रही हैं और बीते दिनों उन्होंने नवाज पर उन्हें बच्चों समेत घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था. वहीं, अब ईटाइम्स से बात करते हुए आलिया ने बताया है कि नवाज ने उनके सामने समझौते की शर्त रखी है लेकिन अभी उन्होंने इस पर कोई विचार नहीं किया है. आलिया ने कहा- 'तलाक होगा, ये बात तो तय है और मैं अपने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ाई भी करूंगी'.

ये भी पढ़ें- 'Nawazuddin Siddiqui ने प्रेग्नेंट भाभी के पेट पर मारी लात, कर चुके हैं 3 शादी', एक्टर के भाई का शॉकिंग खुलासा

उन्होंने कहा कि 'नवाज ने बच्चों की कस्टडी के लिए केस फाइल किया है लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगी. मेरे दोनों बच्चे चाहते हैं कि वो मेरे साथ रहें. बच्चे उसके साथ रहना नहीं चाहते हैं'. आलिया ने बताया कि वो अभी एक किराए के अपार्टमेंट में रह रही हैं लेकिन उन्हें ये जल्द ही खाली करना पड़ेगा. उन्होंने इस अपार्टमेंट में रहने के लिए 1 महीने के एक्सटेंशन की अपील की है. आलिया का कहना है कि नवाज के साथ चल रही कानूनी लड़ाई के बीच उन्हें कोई सोसाइटी किराए पर घर देने के लिए तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'Nawazuddin Siddiqui के पास कभी वापस नहीं जाएंगी आलिया', सुलह की पहल के बाद सामने आई ये बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.