डीएनए हिंदी: Neetu Kapoor Birthday: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीतू कपूर 8 जुलाई को अपना 64वां (Neetu Kapoor Age) जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर नीतू को सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ शुभकामनाएं मिल रही हैं. फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज ने भी उन्हें बर्थडे विशेज दी हैं. वहीं, उनके जन्मदिन के मौके पर कई लोग ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को भी याद करते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच नीतू कपूर और ऋषि कपूर की लव स्टोरी से जुड़ा एक किस्सा चर्चा में आ गया है जब नीतू कपूर ने ऋषि की वजह से अपनी मां से मार तक खाई थी.
Neetu Kapoor Bollywood करियर
70-80 के दौर की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली नीतू कपूर का जन्म 1958 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरुआत की थी. वहीं, उन्होंने जब लीड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री ली तो शुरुआती दौर में उनका करियर फ्लॉफ फिल्मों से भरा रहा लेकिन वो कभी इससे निराश नहीं हुई थीं.
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt के बच्चे के रूप में लौटेंगे Rishi Kapoor? नीतू कपूर से ये क्या कह गईं फराह खान!
नीतू कपूर का असली नाम 'सोनिया सिंह' है लेकिन फिल्मों में आने के बाद इनका नाम नीतू सिंह हो गया और अभिनेता ऋषि कपूर की वाइफ बनने के बाद वो नीतू कपूर बन गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीतू कपूर का फिल्मी करियर तब चल पड़ा था जब उनकी जोड़ी ऋषि कपूर के साथ बनी थी. जोड़ी ने एक साथ 12 फिल्में की थीं जिसमें ज्यादातर सुपर-डुपर हिट रहीं. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. बताया जाता है कि दोनों की लवस्टोरी भी फिल्म करते-करते ही शुरू हुई थी.
मां से खानी पड़ती थी मार
नीतू और ऋषि कपूर की लव स्टोरी की बात करें तो कम ही लोग जानते हैं कि नीतू कपूर 17 साल की उम्र में ही ऋषि को दिल दे बैठी थीं. यही वजह थी कि उन्हें कई बार मां से डांट और मार भी खानी पड़ी थी. इसके बारे में नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने बताया कि उनकी मां को बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता बहुत ही कम पसंद थे.
ये भी पढ़ें- Alia-Ranbir के नन्हे मेहमान के आने की खुशी में फूली नहीं समा रही हैं दादी Neetu Kapoor, देखें वीडियो
नीतू की मां को जब ऋषि कपूर संग बेटी के रिश्ते के बारे में पता चला तो वो काफी गुस्सा हो गई थीं और नीतू कपूर की जमकर पिटाई कर दी थी. इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप पर नीतू की मां का कंट्रोल था. डेट पर जाने से लेकर दोनों के मिलने तक को लेकर वो जानकारी रखती थीं. हालांकि, काफी समय तक ना-नुकुर करने के बाद उन्होंने फाइनली शादी के लिए रजामंदी दे दी और 1980 में दोनों ने शादी कर ली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.