Pankaj Kapur B'day: पहली शादी टूटी-झेला तलाक का दर्द, फिर मिला सच्चा प्यार, फिल्मी है एक्टर की कहानी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 28, 2022, 09:55 PM IST

पंकज कपूर 

दिग्गज एक्टर Pankaj Kapur की प्रोफेशनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहे. यहां तक कि उनकी पर्सनल लाइफ भी टूटने-बिखरने और फिर जुड़ने की कहानी बयां करती है.

डीएनए हिंदी: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार पंकज कपूर (Pankaj Kapur) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनका नाम भारतीय सिनेमा के मंजे हुए कलाकारों में लिया जाता है. उन्होंने अपने हर रोल से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ दी है. वो सिनेमा, थिएटर, और टीवी तीनों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं.  हालांकि पंकज कपूर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे. पंकज कपूर ने दो शादियां की है. उनकी दोनों ही शादियां काफी चर्चा में रहीं. 

68 साल के पंकज कपूर ने पहली शादी नीलिमा अजीम (Neelima Azim) से की थी. शादी के वक्त पंकज 25 साल के थे और नीलिमा अजीम महज 16 साल की थीं. इस जोड़े ने साल 1979 में शादी की थी. दोनों का रिश्ता ज़्यादा लंबा नहीं चल सका था. शादी के पांच साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद उनकी जिंदगी में आईं सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak). 

नीलिमा ने तलाक को लेकर बयां किया था दर्द

एक्ट्रेस और डांसर नीलिमा अजीम और पंकज कपूर की शादीशुदा जिंदगी में बिखराव आ गया और दोनों ने तलाक ले लिया.नीलिमा ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं कभी भी अलग होना नहीं चाहती थी लेकिन शायद वो लाइफ में आगे बढ़ना चाहते थे. मेरे लिए तलाक जैसी बात बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल था और मैं कुछ कर भी नहीं पाई थी. हमने लंबा वक्त साथ गुजारा था पर तलाक के साथ ही सबकुछ खत्म हो गया था. 

उन्होंने आगे बताया- जब हम अलग हुए तो शाहिद 3 साल का ही था. मैंने उसे अकेले पाला और खुद को वापस पटरी पर लाने के लिए घरवालों और दोस्तों से मदद ली. बड़े होने पर शाहिद मेरी ताकत बना और हमेशा मेरा सपोर्ट किया.

सुप्रिया पाठक की मां को नहीं पसंद था रिश्ता

एक तरफ जहां पंकज कपूर की शादी टूट चुकी तो वहीं सुप्रिया पाठक की भी पहली शादी टूट गई थी. दोनों ही बिखरे हुए रिश्ते के गम में थे. इसके बाद दोनों एक दूसरे से  मिले और धीरे धीरे एक दूसरे को पसंद करने लगे. दो साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने की सोची. 

पंकज के घरवाले तो तैयार हो गए लेकिन सुप्रिया की मां दीना पाठक अड़ गईं. उन्हें पंकज पसंद नहीं थे. उन्होंने सुप्रिया को बहुत समझाया और शादी नहीं करने के लिए दबाव भी डाला लेकिन मां की मर्जी के खिलाफ सुप्रिया ने पंकज से साल 1989 में शादी कर ली. हालांकि बाद में दीना पाठक पंकज को पसंद करने लगी थीं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.