डीएनए हिंदी: सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने शनिवार को जैकलीन फर्नांडिस को विदेश जाने की अनुमति दे दी है. जैकलीन ने 28 मई को अबू धाबी में होने वाले IIFA Awards में शामिल होने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी. अब वे 31 मई से 6 जून के बीच तक अबू धाबी में ट्रैवल कर सकती हैं.
बता दें कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने 17 से 28 मई के बीच अबू धाबी, दुबई, फ्रांस और नेपाल जाने की कोर्ट से अनुमति मांगी थी. जिसका ईडी ने विरोध किया था. बाद में जैकलीन ने अपनी अर्जी को वापस ले लिया था. जैकलीन के वकील ने कहा था कि अबू धाबी में होने वाले IIFA Award समारोह की तारीख टल गई थी इसलिए नई तारीख के ऐलान के बाद नई अर्जी लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- Money Laundering Case: झूठ बोल रही हैं Jacqueline Fernandez, सुकेश ने गिनाए तोहफे
जैकलीन पिछले 13 सालों से भारत में
कोर्ट में जैकलीन के वकील ने दलील दी कि एजेंसी ने जब भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया वो हाजिर हुईं और हमेशा जांच में सहयोग किया. जैकलीन पिछले 13 सालों से भारत में रह रही हैं. अभिनेत्री को अबूधाबी में 31 मई से 5 जून के दौरान होने वाले IIFA Awards के लिए बुलाया गया है जिसके बारे में एजेंसी पता कर चुकी है. जैकलीन अबू धाबी के मैरिना सर्केट में डब्ल्यू होटल में रुकेंगी. आने-जाने और समारोह के दौरान रुकने की सारी जानकारी जांच एजेंसी के साथ साझा करेंगी.
ये भी पढ़ें: जब Ranbir Kapoor की Ex-गर्लफ्रेंड ने गुस्से में तोड़ दिया था कीमती अवॉर्ड, एक्टर ने सुनाया किस्सा
क्या है मामला?
दरअसल 200 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े एक मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी है. आरोप है कि जैकलीन भी सुकेश के संपर्क में थी. ईडी इस मामले में जैकलीन से पूछताछ कर रही है. सुकेश ने भी अपनी स्टेटमेंट में कहा था कि जैकलीन ईडी को सच नहीं बता रही है. मैंने दीपक रमनानी के जरिए जैकलीन की बहन को 1,80,000 डॉलर दिए थे और एक BMW X5 कार भी दी थी.' सुकेश ने बताया कि उसने जैकलीन के पेरेंट्स को Maserati कार उनकी मां को Porsche कार गिफ्ट में दी थी. इसके अलावा वो अक्सर जैकलीन को अपना प्राइवेट जेट भी इस्तेमाल करने के लिए देते थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.