डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan Death Threat) को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी. ये मामला सामने आने के बाद से ही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) एक्शन में आ गई है. मामले की गहन जांच के साथ-साथ सलमान की सिक्योरिटी और भी तगड़ी कर दी गई है. वहीं, हाल ही में पुलिस ने इस केस में अभिनेता का बयान भी दर्ज कर लिया है. उनसे किसी से विवाद होने से लेकर बीते दिनों में आए कॉल्स और मैसेजेस को लेकर सवाल किए गए. इन सवालों पर सलमान ने क्या जवाब दिया उसकी डिटेल्स भी सामने आ गई है.
Salman Khan ने पुलिस से क्या कहा?
धमकी भरे खत केस सिलसिल में सलमान ने पुलिस को अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवा दिया है. एबीपी के मुताबिक इस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा है कि बीते कुछ दिनों में ना तो उनका किसी के साथ विवाद हुआ है, ना उन्हें कोई धमकी भरा कॉल आया है और ना ही ऐसा कोई मैसेज आया है. धमकी भरे खत के बार में सलमान खान ने कहा है कि ये खत उन्हें नहीं मिला थी बल्कि उनके पिता की चेयर पर रखकर कोई चला गया था. इस कुर्सी पर अकसर लोग अपने खत रखकर जाते हैं जिसके कारण वो नहीं बता सकते कि उन्हें किस पर शक है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan को क्यों मिल रही है जान से मारने की धमकी, जानें क्या है पूरी कहानी
इसके अलावा सलमान खान ने गोल्डी बरार और लॉरेन्स बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के बारे में पूछे जाने पर कहा है कि वो गोल्डी को तो नहीं जानते लेकिन लॉरेंस बिश्नोई को कुछ साल पहले हुए एक केस की वजह से जानते हैं. सलमान का कहना है कि वो लॉरेंस को उतना ही जानते हैं जितना आम लोग जानते होंगे.
धमकी भरे खत में क्या लिखा था?
सलमान खान का ये स्टेटमेंट उनके हैदराबाद टूर से पहले रिकॉर्ड किया गया है. धमकियों के बावजूद वर्क कमिटमेंट पूरा करते हुए सलमान अपनी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग के लिए निकल चुके हैं. बता दें कि बीते दिनों सलमान खान को एक धमकी भरा खत मिला था जिसमें उनके साथ-साथ पिता सलीम खान को भी धमकाया गया था.
ये भी पढ़ें- Salman Khan के घर 2 घंटे में होगा ब्लास्ट! Lawrence Bishnoi से पहले 5 बार हो चुकी सुपरस्टार की हत्या की साजिश
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस खत में लिखा था कि- 'सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द आपका मूसेवाला जैसा हाल होगा'. ये खत किसी अनजान शख्स ने उस पार्क बेंच पर रख दिया था जहां पर सलीम खान मॉर्निंग वॉक के बाद बैठने जाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.