डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए इस साल का बर्थडे काफी खास रहा. बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद शाहरुख बर्थडे पर सातवें आसमान पर नजर आए. शाहरुख खान के बर्थडे के मौक पर उन्हें स्पेशल फील करवाने में फैंस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. सैंकड़ों फैंस मन्नत के बाहर जमा हुए. हालांकि, इस दौरान 17 लोगों के साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई है. जिसके बाद शाहरुख के फैंस ने निराश होकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से शिकायत भी कर दी है. इस मामले में जांच शुरू हो गई है.
दरअसल, शाहरुख को 58वें बर्थडे पर विश करने के लिए उनके कई फैंस एक्टर के बंगले मन्नत के बाहर जमा हुए थे. शाहरुख अपने फैंस से मिलने बाहर भी आए. अपने फेवरेट एक्टर की झलक पाकर शाहरुख खान के फैंस खूब एक्साइटेड दिखाई दिए. इस एक्साइटमेंट का फायदा उठाकर 17 लोगों के साथ किसी ने लूट की घटना को अंजाम दिया. शाहरुख खान के 17 फैंस का मोबाइल फोन चोरी हो गया. इन फैंस ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने दी धमाकेदार बर्थडे पार्टी, पति संग रोमांस करती दिखीं Alia Bhatt
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांद्रा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए हैं. शिकायत में पुलिस को बताया गया है कि 17 लोगों के फोन मन्नत के बाहर से चोरी हो गए हैं. बता दें कि हर साल 2 नवंबर को शाहरुख खान के घर के बाहर सैंकड़ों फैंस इकट्ठा होते हैं और एक्टर को विश करने के लिए घंटों बाहर खड़े होकर इंतजार करते हैं. फैंस की रिक्वेस्ट पर शाहरुख खान बालकनी में आते हैं और सभी से मिलते भी हैं.
ये भी पढ़ें- Tiger 3 के नए प्रोमो में दिखा इमरान हाशमी का खूंखार विलेन अवतार,सलमान खान को दे डाली धमकी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.