Singer Bhupinder Singh Died: एक अकेला इस शहर में... दिल ढूंढता है... Gulzar-RD Burman संग कुछ ऐसे जमी थी भूपिंदर की जोड़ी

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jul 19, 2022, 12:10 AM IST

Singer Bhupinder Singh Died: सिंगर भूपिंदर सिंह का निधन

Singer Bhupinder Singh Died: मशहूर प्लेबैक सिंगर भूपिंदर सिंह का सोमवार मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी पत्नी और गायिका मिताली सिंह (Mithali Singh) ने इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी. कुछ समय पहले उन्हें कोविड की मार से भी गुजरना पड़ा था. इस दुखद खबर के सामने आने के बाद कई फैंस और सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया के जरिए शोक जाहिर किया है. कई लोग भूपिंदर के खूबसूरत गानों के जरिए उन्हें याद कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: Singer Bhupinder Singh Died: फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है. हाल ही में इंडस्ट्री के एक महान गायक भूपिंदर सिंह (Singer Bhupinder Singh) के निधन की खबर ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. 82 वर्षीय भूपिंदर सिंह लंबे समय से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. . 10 दिन पहले ही उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. भूपिंदर सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं. वहीं, भूपिंदर की जोड़ी इंडस्ट्री के दो दिग्गजों गुल्जार (Gulzar) और आरडी बर्मन (RD Burman) के साथ खूब जमी थी.

उन्होंंने इंडस्ट्री के दो दिग्गजों गुल्जार (Gulzar) और आरडी बर्मन (RD Burman) के साथ एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने दिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड में वो दशकों तक एक्टिव रहे थे. वहीं इस दौरान गुल्जार और बर्मन के साथ उनकी म्यूजिकल तिकड़ी और दोस्ती खूब हिट रही थी. उन्होंने 'नाम गुम जाएगा', 'दिल ढूंढ़ता है' और 'दो दीवाने शहर में' जैसे कई सुपरहिट गाने दिए थे.

 

.

 

ये भी पढ़ें- Bhupinder Singh Death: गायक भूपिंदर सिंह का 82 साल की उम्र में हुआ निधन, शानदार गानों से बनाई थी पहचान

 

.

 

आपको बता दें कि भूपिंदर सिंह को 'मौसम', 'सत्ते पे सत्ता', 'अहिस्ता अहिस्ता', 'दूरियां', 'हकीकत' और कई अन्य फिल्मों में उनके यादगार गीतों के लिए याद किया जाता है. उनके कुछ मशहूर गीतों में 'होके मजबूर मुझे, उसने बुलाया होगा', (मोहम्मद रफी, तलत महमूद और मन्ना डे के साथ), 'दिल ढूंढता है', 'दुक्की पे दुक्की हो या सत्ते पे सत्ता' (कई गायक) आदि हैं.

ये भी पढ़ें- हम रहें या ना रहें कल... इन गानों के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगे केके

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.