डीएनए हिंदी: हम रहें या ना रहें कल... केके (Singer KK) का नाम लेते ही एक खूबसूरत आवाज गूंजती मालूम होती है. संगीत की दुनिया के मशहूर कलाकार सिंगर केके मंगलवार को हार्ट अटैक के कारण इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. 53 की उम्र में उनकी अचानक मौत फैंस और इंडस्ट्री के लिए बड़ा सदमा लेकर आई है. कई लोग तो आज भी उनके चले जाने पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. वो अपने आखिरी लम्हों में भी गाते हुए गुजरे हैं. केके आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो अपनी आवाज (KK Songs) के जरिए लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.
केके ने अपने 25 सालों के करियर में हिंदी में 250 और तमिल और तेलेगु में 50 से भी अधिक गाने गाये हैं. उनका हर गाना फैंस को पसंद आता था. ऐसे में केके के बेस्ट गाने सिलेक्ट करना नामुमकिन है फिर भी इन खूबसूरत गानों में सुनें केके की दिल को छू लेने वाली आवाज.
'यारो'
90 के दशक से लेकर आज तक केके का गाना 'यारो' लोगों की जुबान पर रहता है. ये गाना उस दौर का सबसे बड़ा हिट साबित हुआ था.
.
फिल्म 'काइट' का गाना जिंदगी दो पल की
ऋतिक रोशन की फिल्म 'काइट' का गाना 'जिंदगी दो पल की' केके ने गाया था और ये प्यार जाहिर करने का एक खूबसूरत जरिया बन गया था.
.
फिल्म 'बचना ए हसीनो' का गाना खुदा जाने
रणबीर कपूर की फिल्म 'बचना ए हसीनो' का गाना गाने 'खुदा जाने' में केके की आवाज ने ऐसा जादू बिखेरा था कि ये दीपिका-रणबीर पर फिल्माया सबसे हिट गाना बन गया था.
.
ये भी पढ़ें- Singer KK Passed Away: सिंगिंग इंडस्ट्री को लग गई किसकी नजर... कहते हुए टूट गए उदित नारायण
ये भी पढ़ें- KK के चेहरे और सिर पर चोट के निशान, 'अननेचुरल डेथ' का केस दर्ज, होगी पूछताछ
<.
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना तडप तड़प के
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाना तडप तड़प के में केके ने अपनी आवाज के जरिए ब्रेकअप के दर्द को इतनी खूबसूरती से बयां किया था कि ये गाना लोग आज भी भुला नहीं पाए.
.
फिल्म 'जन्नत' का गाना 'जरा सी'
केके की आवाज रोमांटिक गानों के लिए एकदम फिट थी. वो जो भी गाना गा देते थे उसमें अलग सी जान आ जाती थी. फिल्म 'जन्नत' का गाना 'जरा सी' उनके ऐसे ही गानों की लिस्ट में शामिल है.
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.