The TATAS पर बनेगी फिल्म, अब दुनिया भी जानेगी सबसे बड़े बिजनेस घराने की कहानी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 25, 2022, 06:01 AM IST

द टाटा

भारत में 200 सालों से टाटा परिवार का योगदान बहुत बड़ा रहा है. इसी सफर को अब बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. जल्द ही टाटा परिवार पर फिल्म बनने वाली है. 

डीएनए हिंदी: टाटा समूह (Tata Group) आज के समय में दुनिया के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में से एक है. जमशेदजी नसरवानजी टाटा (Jamsetji Nusserwanji Tata) ने मात्र 21 हज़ार रुपये से टाटा समूह को शुरू किया गया था जिसका टर्नओवर आज कई लाख करोड़ रुपये का है. भारत में 200 सालों से टाटा परिवार का योगदान बहुत बड़ा रहा है. इसी सफर को अब बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. जल्द ही टाटा परिवार पर फिल्म बनने वाली है. 

बीते दिन सिनेमा जगत में एक बड़ी का ऐलान हुआ. टी-सीरीज़ (T-Series) और ऑल्माइटी मोशन पिक्चर (Almighty Motion Picture) ने मिलकर टाटा परिवार की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने की आधिकारिक घोषणा की. हालांकि, इनकी कहानी फिल्म या सीरीज़, किस तरह से दिखाई जाएगी इस बात की घोषणा मेकर्स ने नहीं की है. टी-सीरिज ने आधिकारिक ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा-'हमें 3 पीढ़ियों से राष्ट्र निर्माण में भाग लेने वाले दिग्गज बिजनेसमैन परिवार की कहानी के एवी अधिकार हासिल करने पर गर्व है.'

फिलहाल ये बात तो साफ है कि इस फिल्म में परिवार के 200 साल के इतिहास की जानकारी दी जाएगी. इस फिल्म की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट और राइटर गिरीश कुबेर (Girish Kuber) की किताब 'द टाटाज: हाउ ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस एंड ने नेशन' (The Tatas: How a Family Built a Business and a Nation) पर आधारित होगी. टी सीरीज ने पहले ही इसके राइट खरीद लिये थे.  

ये भी पढ़ें: Ratan Tata की जिंदगी पर बन सकती है Web Series, कहानी से जुड़ी Details हुईं लीक?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.