Avatar: The Way of Water BO collection Day 2: रिकॉर्ड तोड़ रही है फिल्म, दूसरे दिन की शानदार कमाई

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Dec 18, 2022, 06:03 AM IST

Avatar: The Way of Water BO collection day 2 

Avatar: The Way Of Water फिल्म को रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं. पहले दिन फिल्म ने अच्छी शुरुआत की, वहीं दूसरे दिन अवतार 2 ने जबरदस्त कमाई कर ली है.

डीएनए हिंदी: जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way Of Water) दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही है. वहीं भारत में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धांसू ओपनिंग कर चुकी है. फिल्म ने पहले दिन (Avatar 2 first day collection) जबरदस्त कमाई करते हुए 41 करोड़ रुपये कमाए थे. भारत में ये फिल्म हॉलीवुड की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. ये फिल्म मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) का पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. हालांकि शनिवार यानी दूसरे दिन (Avatar 2 second day collection) फिल्म ने 12% की छलांग लगाई है.

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अवतार 2 ने दूसरे दिन 45 से 47 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्म ने दो दिन में कुल 87 करोड़ कमा लिए हैं. ऐसे में रविवार को अवतार: द वे ऑफ वॉटर और भी अच्छी कमाई कर सकती है. ऐसे में अगर इसी तरह से फिल्म की कमाई रही तो इस हफ्ते ये फिल्म भारत में 130 करोड़ कमा कर अब तक की सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड में से एक बन जाएगी. भारत में ये दूसरी हॉलीवुड फिल्म है जिसने बंपर कमाई की है दो दिन में. कम समय में ये 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: Avatar 2 Box Office: पहले ही दिन 38 करोड़ पर पहुंची 'अवतार 2', तोड़े Brahmastra के रिकॉर्ड, K.G.F 2 को पछाड़ने में नाकाम

इससे पहले फिल्‍म समीक्षक तरन आदर्श ने भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ा शेयर किए थे. फिल्म के रिलीज होने से पहले 5,49,774 टिकट बिक चुके थे. कहा जा रहा है कि बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद में फिल्म के टिकट्स सबसे ज़्यादा बिके हैं.   

यह भी पढ़ें: Avatar: The Way of Water को लेकर भारत में मचा तहलका, क्या फिल्म की रिलीज से डर गया है Bollywood

साल 2009 में 'अवतार' का पहला पार्ट रिलीज हुआ था. ये फिल्म भी भारत में काफी पसंद की गई थी. इसी कारण इस बार भी लोगों के बीच इस दूसरे पार्ट को लेकर एक्साइटमेंट नजर आ रहा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.