Chris Evans: कुत्ते से प्यार करने वाली लड़की को डेट करना चाहते हैं Captain America, बताई है ये खास वजह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 31, 2022, 11:51 PM IST

Chris Evans : क्रिस इवांस

Chris Evans का कहना है कि वह एक ऐसी लड़की को डेट करना चाहते हैं, जिसे कुत्तों से प्यार हो. कैप्टन अमेरिका (Captain America) फेम एक्टर  साल 2018 से सिंगल हैं और एक जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं. 

डीएनए हिंदी: Chris Evans: मार्वल फिल्मों के सुपरस्टार क्रिस इवांस (Chris Evans) को कैप्टन अमेरिका (Captain America) के उनके किरादर से फेम हासिल है. उन्होंने हाल ही में अपनी पंसद का खुलासा किया है. जिस तरह की लड़की को क्रिस इवांस डेट करना चाहते हैं, उसके लिए एक शर्त है. हॉलीवुड स्टार ने बताया कि वह किसी ऐसी लड़की को डेट नहीं कर सकते हैं, जिन्हें कुत्तों से प्यार नहीं हो. ऐसा इसलिए कि वह एक पेट लवर हैं और उनके पास डोजर नाम का एक कुत्ता है. 

अभिनेता 2018 से सिंगल है लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा कि वह जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं. 

41 साल के अभिनेता ने जोर देकर कहा कि डोजर इतना अच्छा कुत्ता है और हमेशा वही करता है जो उसे बताया जाता है. इवांस ने अपने कुत्ते का नाम एनिमेटेड क्लासिक ओलिवर कंपनी के एक कैरेक्टर के नाम पर रखा है.

ये भी पढ़ें - Hrithik Roshan अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड Saba Azad के लिए बने चीयरलीडर, पोस्ट कर लिखा  - Kill It

उन्होंने कहा, "जब मैंने पहली बार डोजर को देखा, तो उससे मुझे ओलिवर कंपनी से डोजर की याद आ गई है. यह सिर्फ एक आकस्मिक विचार था. फिर मैंने इस उसका नाम डोजर रखा." 

बीते दिनों उनसे पूछा गया था कि क्या वह कैप्टन अमेरिका के रोल को फिर से निभाएंगे? इस पर एक्टर ने दो टूक शब्दों में कहा कि नहीं वह अब इस रोल में नजर नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें - Ranveer Singh के बाद, Bear Grylls अब इस एक्ट्रेस के साथ जाना चाहते हैं जंगल की सैर पर

 क्रिस इवांस ने 9 जुलाई को ट्विटर पर इस खबर को ब्रेक किया. उनके वन-लाइन ट्वीट ने लाखों फैंस के दिलों को तोड़ दिया, जो कैप्टन अमेरिका के रूप में क्रिस इवांस की वापसी को लेकर उत्साहित थे. क्रिस को पहली बार 2011 में कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर के रूप में देखा गया था. 10 फिल्मों में भूमिका निभाने के बाद, अभिनेता ने वापसी नहीं करने का फैसला किया है. उन्होंने एमसीयू में अपने दोस्त सैम विल्सन यानी ​​एंथनी मैकी को बैटन पास कर दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Chris Evans captain america Hollywood