मार्वल यूनिवर्स की एक और एक्शन फिल्म इसी साल दुनियाभर में रिलीज हुई. हम बात कर रहे हैं रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की सुपरहीरो एक्शन फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन (Deadpool And Wolverine OTT Release) की जिसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था. सिनेमाघरों में दर्शकों को रोमांचित करने के बाद ये फिल्म अब भारत में डिजिटल रिलीज को तैयार है. फैंस को इसका लंबे वक्त से इंतजार था. यहां जानें आप इसे घर बैठे कब और कहां देख सकते हैं.
मार्वल स्टूडियोज की फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म में से एक है. ये फिल्म 12 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. ये फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर करके इसकी घोषणा की गई है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.
इससे पहले ये फिल्म प्राइम वीडियो, ऐप्पल टीवी+ और VUDU पर प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड (PVOD) पर उपलब्ध कराई गई थी. ऐसे में अब ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ग्राहकों के लिए मुफ्त स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें: Deadpool & Wolverine से पहले OTT पर पहली फुर्सत में निपटा लें Marvel की ये फिल्में
बता दें कि 26 जुलाई को डेडपूल और वूल्वरिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन शॉन लेवी ने किया है. साथ ही इसमें रयान रेनॉल्ड्स, ह्यू जैकमैन, एम्मा कोरिन, मोरेना बैकारिन, रॉब डेलाने, लेस्ली उग्गम्स, करण सोनी और मैथ्यू मैकफैडन जैसे स्टार्स नजर आए.
ये भी पढ़ें: Deadpool & Wolverine से पहले भारत में धांसू कमाई कर चुकी हैं ये हॉलीवुड मूवीज
भारत में किया था इतना कलेक्शन
मार्वल स्टूडियोज की ये एक्शन एंटरटेनर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसने कुल 121 करोड़ के करीब की कमाई की थी. वहीं ये दूसरी ऐसी कॉमिक बुक फिल्म है जिसने दुनिया भर में 1 अरब से ज्यादा कमाई की थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.