Dhanush की पहली हॉलीवुड फिल्म का बजट सुनकर उड़ जाएंगे होश, 319 करोड़ एक सीन पर हुए खर्च

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Jul 19, 2022, 05:25 PM IST

the grey man 

The Grey Man: साउथ सुपरस्टार Dhanush अपनी पहली Hollywood फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म के बजट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की पहली हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. धनुष फिल्म 'द ग्रे मैन' (The Grey Man) से हॉलीवुड में एंट्री करने जा रह हैं जिसका ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं कुछ दिन पहले 'द ग्रेमैन' का लॉस एंजिलिस में प्रीमियर हुआ था जहां एक्टर ने अपने दोनों बेटों यात्रा और लिंगा के साथ धमाकेदार एंट्री की थी. इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ये खबर फिल्म के बजट को लेकर है. 

धनुष की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रे मैन' लगातार चर्चा में हैं. अब इस फिल्म के बजट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. फिल्म का बजट इतना है कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस फिल्म के बजट में साउथ की मेगास्टारर फिल्म RRR जैसी तीन फिल्में बन जाएंगी. रिपोर्टस के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ डॉलर यानी 1600 करोड़ रुपये है. वहीं रिपोर्टस में ये भी बताया गया है कि इसके एक सीन को फिल्माने के लिए 319 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस खबर को सुनकर लोगों के कान खड़े हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें: The Grey Man के प्रीमियर पर Dhanush ने नहीं उनके बेटों ने चुराई सारी लाइमलाइट, एक्टर ने खुद पोस्ट कर बताया

ये खबर भी सामने आई है कि धनुष को 'द ग्रे मैन' के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये ऑफर हुए थे. वहीं इस फिल्म के एक एक्शन सीन को बनाने में एक महीने का समय लगा. इसमें हॉलीवुड एक्टर रयान गोस्लिंग को बड़ी तोपों के साथ हत्यारों की सेना से लड़ते हुए दिखाया गया है. लड़ाई के दौरान, रयान एक पत्थर की बेंच से बंधे हुए थे. ये एक जबरदस्त सीन है. बताया जा रहा है कि इस सीन को बनाने में करीब 40 मिलियन डॉलर यानी करीब 319 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. निर्देशक एंथनी रूसो के अनुसार, 'ये एक फिल्म के अंदर एक फिल्म है.'

रयान गोसलिंग, क्रिस इवांस, रेगे-जीन पेज, एना डे अरमास और जेसिका हेनविक स्टारर फिल्म द ग्रे मैन 15 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. इसके बाद 22 जुलाई को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज कर दिया जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.