डीएनए हिंदी: अमेरिका के दिग्गज फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग (Steven Spielberg) एक जाना माना नाम है. हाल ही में वो अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका कहना है कि अमेरिकी सरकार यूएफओ (UFO) के बारे में आपसे और देश के बाकी सभी लोगों से जानकारी छिपा रही है. उनका इस बयान की काफी चर्चा होने लगी है. इंटरनेट पर एक बार फिर एलियन को लेकर बहस छिड़ गई है और लोग इससे जुड़ी कई डिटेल्स शेयर कर रहे हैं.
स्टीवन स्पीलबर्ग को लगता है कि निश्चित रूप से हवा में कुछ है और अमेरिका की सरकार लोगों से इस जानकारी को छिपा रही है. उनका मानना है कि हमारी धरती एक अकेली नहीं है जहां पर जीवन है. फिल्ममेकर ने कहा 'मुझे विश्वास नहीं होता कि हम ब्रह्मांड में अकेले हैं.'
उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने जांच की थी और एलियंस के साथ 500 से ज्यादा वास्तविक जीवन के एनकाउंटर की खोज की थी जिसे अमेरिकी सरकार ने 70 साल पहले रिकॉर्ड किया था. उन्होंने ये भी कहा कि उनका मानना था कि सरकार विवरणों को लपेटे रखने और चुप कराने की कोशिश कर रही थी.
ये भी पढ़ें: 15 साल की उम्र में नशा देकर एक बुजुर्ग आदमी ने किया था इस एक्ट्रेस का रेप, सालों बाद बताई आपबीती
उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने कभी कोई यूएफओ नहीं देखा है पर काश मैंने देखा होता. मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा जिसे मैं समझा नहीं सकता लेकिन मेरा मानना है कि कुछ लोग जिन्होंने ऐसी चीजें देखी हैं उन्हें वे समझा नहीं सकते. यह बयान करने वाला नहीं है.
कुछ समय पहले अमेरिका से एक खबर सामने आई थी कि वहां पर आसमान में रहस्यमयी चीज देखी गईं. बाद में पता चला कि यह चीन के 'जासूसी गुब्बारे' हैं. हालांकि अमेरिकी जनरल का कहना था कि यूएफओ देखे जाने और उन्हें मार गिराने के सामने आ रहे मामले में एलियंस या अन्य किसी वजह को इनकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Pamela Anderson: सिर्फ 12 दिन चली थी पामेला एंडरसन की शादी, पूर्व पति की वसीयत में मिल गए 81 करोड़ रुपये
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.