डीएनए हिंदी: प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) के ससुराल में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल, ग्लोबल स्टार प्रियंका के जेठ-जेठानी लगातार अपने तलाक को लेकर खबरों में बने हुए है. इस दौरान दोनों के अलग होने की खबरें और विवाद बढ़ता ही जा रहा है. सिंगर जो जोनस(Joe Jonas) और सोफी टर्नर(Sophie Turner) अपनी 4 साल की शादी खत्म कर रहे हैं. इन सभी खबरों के बीच एक और चर्चा जोरों पर है कि सोफी टर्नर अपनी बेटियों को इंग्लैंड लेकर जाना चाहती हैं और जो के इनकार करने पर एक्ट्रेस के मुकदमा दायर किया है. जिसको लेकर हाल ही में जो ने रिएक्ट किया है.
दरअसल, People.com के मुताबिक जो ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने सोफी संग काफी बातचीत के बाद फ्लोरिडा में तलाक की कार्रवाई शुरू की है, क्योंकि फ्लोरिडा इस मामले के लिए सही स्थान है. सोफी को तलाक के बारे में जानकारी थी. सिंगर जो जोनस ने अपनी एक्स वाइफ सोफी टर्नर के द्वारा अपनी बेटियों को उनके मूल देश इंग्लैंड लौटने से इनकार करने के बाद मुकदमा दायर करने पर रिएक्ट किया है. सोफी द्वारा किए गए मुकदमे के अनुसार जो ने बच्चों के पासपोर्ट अपने पास रखे हुए थे, जो और सोफी के दो बच्चे हैं, जिसमें से एक तीन साल की बेटी विला है और एक 14 महीने की बेटी है.
जो ने पासपोर्ट लौटाने से किया इनकार
वहीं, दायर मुकदमे में कहा गया है कि पिता ने बच्चों की इंग्लैंड वापसी को रोक दिया है, जो अंग्रेजी कानून के तहत मां के संरक्षण के अधिकारों का उल्लंघन है, इंग्लैंड बच्चों का हैबीच्यूअल निवास स्थान है. वहीं, बीते काफी वक्त से जैसा कि सोफी अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी, जिसके बाद जो के कॉन्सर्ट के लिए एक्ट्रेस बेटियों के शामिल होने पर राजी हो गई थीं. वहीं, इसके बाद सोफी ने बच्चों के इंग्लैंड वापसी की मांग की है, जिस पर जो ने इनकार कर दिया था और बेटियों के पासपोर्ट अपने पास रख लिए थे. जानकारी के मुताबिक जो ने पासपोर्ट लौटाने से इनकार कर दिया है.
जो ने कही ये बात
पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक जो बच्चों के साथ साझा पालन पोषण करने को तैयार हैं. जिसमें से बच्चों की मां और पिता दोनों देखभाल कर पाएंगे. इससे दोनों बच्चे यूके और ब्रिटेन में पलेंगे. इस स्टेटमेंट में जो ने ये भी कहा है कि एक शादी के लिए यह काफी बेकार कानून है, जो कि अब समाप्त हो रही है. जब किडनैप जैसी भाषा का यूज किया जाता है तो यह सबसे अच्छी सिचुएशन होती है और सबसे बुरी सिचुएशन में कानूनी व्यवस्था का गलत इस्तेमाल होता है. बच्चों का अपहरण नहीं किया गया था.
बीते तीन महीनें जो ने की बच्चों की देखभाल
दोनों पक्षों के समझौते पर पिछले तीन महीनों से बच्चे जो की देखभाल में रह रहे थे, जिसके बाद बच्चे फिलहाल मां के साथ हैं. जो ने कहा कि सोफी ने यह दावा केवल तलाक की कार्रवाई को यूके में प्रोसीडिंक करने और बच्चों को अमेरिका से निकालने के लिए कर रही हैं.
बच्चों की भलाई चाहते हैं जो
बता दें कि जो पहले ही अपनी ओर से कथित तौर पर दिए गए किसी भी बयानों को खारिज कर चुके हैं. वहीं, जो का कहना है कि सोफी अपनी हार्स लीगल पोजीशन पर एक बार फिर से सोचें और आगे बढ़ें. जो का कहना है कि उनकी एकमात्र चिंता सिर्फ बच्चों की भलाई है. बता दें कि सोफी और जो की शादी को चार साल से ऊपर का समय बीत गया था. वहीं, कपल ने 5 सितंबर को तलाक के लिए अर्जी दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.