पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई यानी आज से हो गया है. इसका समापन 11 अगस्त को होगा. 10 हजार से ज्यादा एथलीट इसमें हिस्सा ले रहे हैं. वहीं आज पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी (Paris Olympics 2024 Opening Ceremony) पर दुनियाभर के लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. वहीं पॉप स्टार लेडी गागा (Lady Gaga) ने ओपनिंग सेरेमनी में अपने परफॉर्मेंस से लोगों को मदहोश कर दिया है.
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी काफी मायनों में ऐतिहासिक है. इस बार आयोजन स्टेडियम में नहीं, बल्कि बाहर सीन नदी पर हुआ. ये नदी पेरिस शहर के बीचों-बीच बहती है. वहीं फेमस हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा ने ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर लोगों को दीवाना बना दिया है. ट्विटर पर उनके परफॉर्मेंस की कई वीडियो वायरल हो रही हैं.
लेडी गागा ने फ्रांसीसी बैले डांसर और अभिनेत्री जीजी जीनमैरे का गाना मोन ट्रुक एन प्लम्स (Mon truc en Plumes) गाया था. जीजी जीनमैरे का 2020 में 96 साल की उम्र में निधन हो गया था.
लुक की बात करें तो लेडी गागा ने एक स्ट्रैपलेस टॉप और उससे मेल खाते माइक्रो-मिनी शॉर्ट्स के साथ ब्लैक कलर की टाइट्स और ओपेरा ग्लव्स पहने हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने पिंक कलर की फेदर वाली केप से लुक को पूरा किया जिसका ट्रेल काफी लंबा था.
ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan से लेकर Ayushmann Khurrana तक, इन स्टार्स ने Paris Olympics में टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला
Joker 2 को लेकर चर्चा में हैं Lady Gaga
बता दें कि लेडी गागा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जोकर: फोली ए ड्यूक्स' को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वो एकदम अलग अवतार में नजर आएंगी. लेडी गाग इसमें हार्ले क्विन का किरदार निभाएंगी.
Bollywood स्टार्स ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
इस वैश्विक टूर्नामेंट में इस बार भारत के 117 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ने लोगों से खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की अपील की है. इस आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन जैसे बड़े स्टार्स का नाम शामिल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.