Ryan Grantham: इस मशहूर एक्टर ने किया अपनी मां का मर्डर, करने वाला था प्रधानमंत्री की हत्या लेकिन फिर...

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 23, 2022, 03:05 PM IST

एक्टर ने हत्या से पहले रिहर्सल की थी. इतना ही नहीं, ऐसा करते हुए उसने खुद को रिकॉर्ड भी किया.

डीएनए हिंदी:  नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'रिवरडेल’ और 'डायरी ऑफ ए विम्पी किड' (Diary of a Wimpy Kid) स्टार रयान ग्रांथम (Ryan Grantham) को 14 साल के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इस दौरान उन्हें कोई पैरोल नहीं मिलेगी. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, लियो अवार्डस (Leo Awards)  के लिए नामांकित रयान ने 31 मार्च, 2020 को अपनी 64 वर्षीय मां बारबरा वाइट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब इसी मामले को लेकर ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट ने वैंकूवर में फैसला दिया है.

क्या है पूरा मामला?
सीबीएस के रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने हत्या से पहले रिहर्सल की थी. इतना ही नहीं, ऐसा करते हुए उसने खुद को रिकॉर्ड भी किया. इसकी एक क्लिप कोर्ट में पेश की गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.

यह भी पढ़ें- Johnny Depp का अपनी वकील पर आया दिल! डेटिंग की खबरों ने मचाई हलचल

वहीं, इससे पहले एक्टर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को मारने का प्लान बनाने का इल्जाम भी लगाया गया. मां के मर्डर के बाद एक्टर अपनी गाड़ी में तीन लोडेड गन लेकर पीएम की हत्या करने निकले थे लेकिन फिर बाद में खुद ही उन्होंने सरेंडर कर दिया. सुनवाई के दौरान रायन ने अपने किए के लिए कोर्ट के सामने माफी मांगी. उन्होंने कहा, 'मैं अपने एक्शन की सफाई नहीं दे सकता. इसे लेकर मेरे पास कोई बहाना नहीं है. अब मुझे समझ में आया है कि मैंने क्या कर दिया. इस जुर्म के बाद मुझे सॉरी कहना बेकार लगता है लेकिन फिर भी मैं अपने किए के लिए शर्मिंदा हूं.'

यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu कर रहीं दूसरी शादी की तैयारी, इस शख्स के कहने पर लिया बड़ा फैसला!

इस सीरीज में आए थे नजर
बता दें कि साल 2019 में Ryan Grantham को नेटफ्लिक्स के फेमस शो Riverdale में Jeffery Augustine नाम के किरदार में देखा गया था. इसके अलावा रायन को 2012 में आई फिल्म Becoming Redwood और 2010 में आई फिल्म Diary of a Wimpy Kid में देखा गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.