Thor: Love And Thunder Box Office Collection: जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी Chris Hemsworth की फिल्म, जानिए कलेक्शन

Written By हिमांशु तिवारी | Updated: Jul 15, 2022, 03:48 PM IST

Thor Love And Thunder

Thor: Love And Thunder Box Office Collection: Chris Hemsworth की फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म इस वीकेंड पर ये माइलस्टोन तय कर सकती है.

डीएनए हिंदी: Thor: Love And Thunder Box Office Collection: क्रिस हेम्सवर्थ ( Chris Hemsworth) की फिल्म थॉर: लव एंड थंडर 7 जुलाई को रिलीज हुई थी फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली थी. फिल्म भारत में शानदार बिजनेस कर रही है और वीकेंड तक 100 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है. ऑस्कर विजेता तायका वेट्टी की तरफ से डायरेक्ट की गई इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिश्चियन बेल, नताली पोर्टमैन और टेसा थॉम्पसन लीड रोल में हैं.

थॉर: लव एंड थंडर ने 8 दिनों में फिल्म ने 81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म इस वीकेंड 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है. थॉर: लव एंड थंडर ने गुरुवार को रिलीज होने के बावजूद अपने शुरुआती दिन में लगभग 40-45 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की. इसने अपनी रिलीज के पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर 18 करोड़ रुपये की कमाई की. यह भारत में किसी हॉलीवुड फिल्म का पांचवां सबसे बड़ा ओपनिंग डे भी रहा.

 

ये भी पढ़ें - दर्शकों को लुभा रही हैं क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म, वीकेंड पर होगी अग्नि परीक्षा

फिल्म की टीम द्वारा साझा किए गए आधिकारिक बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के अनुसार, थॉर लव एंड थंडर ने भारत में रिलीज के पहले दिन 24 करोड़ रुपये का जीबीओसी कलेक्ट किया. यह भारत में किसी भी हॉलीवुड फिल्म का 5वीं सबसे बड़ा ओपनिंग डे है. तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने भारत में रिलीज के दिन 18.60 करोड़ रुपये की एनबीओसी (ऑल वर्जन) कमाए.

ऑस्कर-विजेता तायका वेट्टी की कॉस्मिक एडवेंचर - थॉर लव एंड थंडर, सबके पसंदीदा एवेंजर थॉर यानी क्रिस हेम्सवर्थ के साथ-साथ टेसा थॉम्पसन, नताली पोर्टमैन और क्रिश्चियन बेल सहित कलाकारों से सजी फिल्म है. 

ये भी पढ़ें - टाइटैनिक एक्ट्रेस केट विंसलेट के इस न्यू लुक को पहचानना हुआ मुश्किल, आपने देखा क्या

बात करें मार्वल की हालिया फिल्मों की तो थॉर लव एंड थंडर के अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर शानदार कमाई की थी और 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.