Tom Cruise Birthday: 60 साल के हॉलीवुड सुपरस्टार का 'अंडरवियर डांस' हुआ था फेमस, इस दिन टॉम क्रूज डे मनाता है ये देश

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 03, 2022, 12:05 PM IST

Tom Cruise

Tom Cruise हॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. वो इस उम्र में भी पर्दे पर धमाकेदार स्टंट्स करते नजर आ जाते हैं. 60 की उम्र में वो 30 से ज्यादा के नहीं दिखते हैं.

डीएनए हिंदी: टॉम क्रूज (Tom Cruise) की गिनती हॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में होती है. अमेरिका क्या पूरी दुनिया उनकी दीवानी है. टॉम क्रूज ने काफी सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनको तीन प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड और तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिल चुके हैं. टॉम अपने अफेयर्स, शादी और तलाक को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. वो 3 शादियां कर चुके हैं और उनकी कई गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं. आज सुपरस्टार अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं. हालांकि टॉम को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. इतनी उम्र में भी उन्होंने खुद को इतना मेन्टेन किया हुआ है कि हर कोई उनको देखकर इंस्पायर हो जाता है.  

हॉलीवुड में करियर के शुरुआती दौर में टॉम क्रूज ने कुछ फिल्मों में छोटे रोल निभाए. इसके बाद उन्हें लाइफ का सबसे बड़ा ब्रेक मिला साल 1983 में फिल्म रिस्की बिजनेस से. इस फिल्म में लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया. इस फिल्म में उनका अंडरवियर डांस हॉलीवुड फिल्मों के आइकॉनिक डांसेज में गिना जाता है. एक्टर की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्में जेरी मैग्वायर, मंगोलिया, बोर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई, ए फ्यू गुड मैन, और मिशन इम्पॉसिबल सीरीज हैं. 

बता दें कि टॉम क्रूज के पास पायलट लाइसेंस है और अक्सर यात्रा के दौरान खुद ही प्लेन उड़ाते हैं. 1994 में, उन्होंने पायलट का लाइसेंस लिया था. आज उनके पास एक गल्फस्ट्रीम जी450 है जिसकी कीमत 38 मिलियन डॉलर है.

प्यार, शादी और तलाक में उलझी है जिंदगी

टॉम क्रूज तीन शादियां कर चुके हैं. बेशक टॉम क्रूज की उम्र बढ़ती रही पर उनकी हर पत्नी की उम्र एक दूसरे से 11 साल कम होती गई. मिमी रोजर्स टॉम की पहली पत्नी थीं. टॉम का अपनी दूसरी पत्नी निकोल किडमैन के साथ शानदार रिश्ता रहा पर उनसे भी तलाक हो गया. टॉम का सबसे खराब रिश्ता उनकी तीसरी पत्नी केटी होम्स के साथ था. 

टॉम क्रूज की जिंदगी में कई लड़कियां आई और गईं, लेकिन वो आज अकेले हैं. लव अफेयर की बात करें तो उनकी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट लंबी है. उन्होंने मेलिसा गिलबर्ट, हेदर लॉकलीअर, रेबेका डे मॉर्ने,  सिंगर शैर, पेनिलोपे क्रूज और हेली ऐटवेल को डेट किया है. 

इस बीमारी से थे पीड़ित 

बचपन में टॉम को डिस्लेक्सिया हो गया था, जिसकी वजह से वो पढ़ाई नहीं कर पाते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था की उन्हें लिखने और पढ़ने में काफी टाइम लगता था और एग्जाम के टाइम में वो घबरा जाते थे. इस बीमारी की वजह से उन्हें चिढ़ाया जाता था, बच्चे उनके slow होने का मजाक बनाते थे.

हालांकि काफी सारे थेरेपी के बाद उन्होंने अपनी बीमारी को मात दी. आज वो इस बीमारी से झेल रहे लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन बन गए हैं. 

ये भी पढ़ें: Tom Cruise जवान दिखने के लिए चेहरे पर लगाते हैं Bird Poop, फेशियल सीक्रेट जानकर फटी रह जाएंगी आंखें

ये देश मनाता है Tom Cruise Day

जापान मैमोरियल डे ऐसोशिएशन के अनुसार जापान में एक्टर के सम्मान में 10 अक्टूबर 2006 को टॉम क्रूज डे घोषित किया गया क्योंकि किसी भी हॉलीवुड स्टार की अपेक्षा वो जापान की सबसे ज्यादा बार यात्रा करने वाले सितारे थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.