Tom Cruise ने आसमान से लगाई छलांग, खतरनाक वीडियो के साथ फैंस को दिया मैसेज

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Dec 20, 2022, 01:02 AM IST

Tom Cruise Stunt Video: टॉम क्रूज ने किया स्टंट

Tom Cruise ने Sky Diving का एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को एक खास मैसेज दिया है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं.

डीएनए हिंदी: हॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो टॉम क्रूज (Tom Cruise) अपनी फिल्मों में धमाकेदार स्टंट्स (Tom Cruise Stunts) करते दिखाई देते है. टॉम अपने स्टंट्स के लिए किसी बॉडी डबल का सहारा नहीं लेते हैं बल्कि ये कारनामा वो खुद ही करते हैं. वहीं, हाल ही में टॉम क्रूज रियल लाइफ में भी कुछ ऐसा ही कारनामा करते नजर आए हैं. टॉम ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो आसमान से छलांग (Tom Cruise Sky Diving Video) लगाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने फैंस को भी एक खास मैसेज दिया है.

टॉम क्रूज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो प्लेन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. वो वीडियो में अपने फैंस से सीधे तौर पर बात करते दिख रहे हैं. टॉम कहते हैं कि 'हम आ गए हैं खूबसूरत साउथ अफ्रीका में और हम मिशन इंपॉसिबल डेड रिकनिंग पार्ट 22'. उन्होंने अपनी फिल्मों को सपोर्ट करने के लिए फैंस को शुक्रिया कहा है. टॉम के इतना कहते ही पीछे बैठा एक शख्स उन्हें टोकता है कि वो शूटिंग के लिए लेट हो रहे हैं. टॉम भी कहते हैं कि वो अब शूट के लिए निकल रहे हैं और इतना कहते ही वो प्ले से छलांग लगा देते हैं. यहां देखें टॉम का ये खतरनाक स्टंट-

ये भी पढ़ें- Tom Cruise ने पर्दे पर किया धुआंधार एक्शन, रियल लाइफ में तलाक और ब्रेकअप से भरी रही जिंदगी

इस वीडियो में टॉम हवा में तैरते हुए भी वीडियो में बात कर रहे हैं. वो फिर से फैंस को शुक्रिया कहते हैं और जाहिर करते हैं कि वो एंटरटेन करने का मौका देने के लिए फैंस के कितने शुक्रगुजार हैं. वीडियो के आखिर में वो फैंस को बाय कहकर तेजी से नीचे की तरफ जाने लगते हैं. टॉम का ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान रह गया है. हालांकि, फिल्म में वो ऐसे स्टंट्स कई बार करते नजर आ चुके हैं लेकिन हर बार वो फैंस को चौंकाने का कोई न कोई तरीका खोज ही लेते हैं.

ये भी पढ़ें- Tom Cruise जवान दिखने के लिए चेहरे पर लगाते हैं Bird Poop, फेशियल सीक्रेट जानकर फटी रह जाएंगी आंखें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.