हॉलीवुड की ये 6 फिल्में दिखाती हैं दुनिया के विनाश की कहानी, आप भी डालें एक नजर

हॉलीवुड में तमाम ऐसी फिल्में है, जिसमें दुनिया का अंत किस प्रकार होने वाला है, उसे दिखाया है. क्योंकि अक्सर ही किसी महामारी के आने या फिर वर्ल्ड वॉर जैसी स्थिति पैदा होने पर दुनिया भर में हालात बेहद खराब हो जाते हैं.

ज्योति वर्मा | Updated: Jan 12, 2024, 11:02 AM IST

1

साल 1994 में आई फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज लव शीत युद्ध पर है. यह क्लासिक व्यंग्य परमाणु युद्ध को प्रभावी ढंग से दर्शाता है. यह फिल्म एक पागल जनरल द्वारा सोवियत संघ पर परमाणु हमला करने के बाद पैदा हुई डैमेज पर आधारित है, जिसके परिणामस्वरूप दुनिया का अंत हो गया. 
 

2

साल 2011 में रिलीज हुई लार्स वॉन ट्रायर का मेलानचोलिया मेलानचोलिया प्लेनेट की खोज और उसके पृथ्वी से टकराने के बीच के समय के अंतराल पर है. यह फिल्म दो बहनों और उनके मानसिक स्थान के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म दो बहनों में डिप्रेशन और चिंता की भावना पैदा करने को दिखाती है.

3

चिल्ड्रन ऑफ मेन साल 2006 में रिलीज हुई थी. यह दुनिया के अंत के बारे में एक खूबसूरत फिल्म है, जिसमें कॉन्ट्रेस्ट, दयालुता और क्रूरता की दुनिया को दिखाया गया है. फिल्म एक ऐसी दुनिया को दिखाती है जहां पुरुष अब बच्चे पैदा नहीं कर सकते. 
 

4

डोंट लुक अप साल 2021 में आई थी. मीडिया उद्योग और ह्यूमन इग्नोरेंस पर एक व्यंग्य है., यह फिल्म लियोनार्डो डिकैप्रियो और जेनिफर लॉरेंस द्वारा अभिनीत दो एस्ट्रोनोमर के बारे में है, जो आने वाली मुश्किलों को लेकर दुनिया को आगाह करते हैं.

5

28 डेज लेटर साल 2002 में रिलीज फिल्म है, जो कि 'द नाइट ऑफ द लिविंग डेड' से प्रेरित है. इस फिल्म में एक महामारी की शुरुआत होती है और लोगों को लाश में बदल देती है. यह मानवीय स्थिति के बारे में एक चिंताजनक और कमजोर कर देने वाली फिल्म है.

6

फिल्म 2012 साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दुनिया का अंत दिखाया गया है और कई लोग वास्तव में यह मानने लगे कि 2012 में दुनिया अंत के करीब थी।