TikTok Star Elle Brooke: इंटीमेट पार्ट की सर्जरी करवा चुकी हैं ये हसीना, अब इस बात ने फैंस को चौंकाया | PICS

ओनली फैन स्टार एले ब्रुक (Elle Brooke) अपने लिए एक नई करियर की तलाश में हैं. वह खुद को एक बॉक्सर के तौर पर देख रही हैं. उन्होंने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह बॉक्सर बन कर महिलाओं के लिए रोल मॉडल बनना चाहती हैं. उनका पहला मुकाबला जल्द ही होने को तैयार है. यह मुकाबला 16 जुलाई को लंदन में होगा. ब्रुक ने कहा कि एस्ट्रिड के कैरियर की हत्या अब तक की सबसे अच्छी चीज होगी.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 05, 2022, 07:09 PM IST

1

एले ब्रुक ने बताया कि उन्होंने लुक को बढ़ाने के लिए उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है. जेनाइटल ऑर्गन की सर्जरी का जिक्र करते हुए उन्होंने सभी को चौंका दिया था.

2

अपने जेनाइटल ऑर्गन की सर्जरी के पीछे उन्होंने वजह बताई कि यह उनके काम को प्रभावित करता था, जिसव वजह से उन्होंने ऐसै किया.
 

3

एले ब्रुक ने कहा, ''मैं कई लड़कियों के साथ काम करती हूं. जहां उनके शरीर के अंग सामान्य हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था. इस वजह से मैंने ऐसे करने को चुना.

4

अपनी सर्जरी से खुश एले ब्रुक बताती हैं कि अब उनके जेनाइटल ऑर्गन एकदम परफेक्ट हैं. बता दें जेनाइटल सर्जरी को लैबियाप्लास्टी कहा जाता है. 

5

यह पहली बार नहीं जब एले ब्रुक ने सर्जरी कराई. बल्कि इससे पहले भी वह सर्जरी करा चुकी हैं. हालांकि, पहले वाली सर्जरी से वह खुश नहीं थीं.

6

एले ब्रुक ने बताया कि उन्होंने ब्राजिलियन बट लिफ्ट सर्जरी कराई लेकिन यह वैला नहीं था जिसके लिए उन्होंने चाहा था. 

7

इस सर्जरी की वजह से उनके पष्ट भाग पर काले और नीले निशान पड़ गए थे और उन्हें बैठने में बहुत दिक्कत होती थी.

8

ब्राजिलियन बट लिफ्ट सर्जरी में एले ब्रुक ने लगभग 8 लाख रुपए खर्चे हैं जो उनके लिए अच्छा एक्सपीरियंस नहीं रहा है.

9

एले ब्रुक अब अब अपने नए करियर पर फोकस कर रही हैं और वज चाहती हैं कि बॉक्सिंग की दुनिया में भी उनका नाम हो.
 

10

रिंग में उतरने से पहले एले ब्रुक जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं क्योंकि लड़ाई के लिए वह अपना वजन कम करना चाहती हैं.