Michael Jackson: खतरनाक दवाइयों ने ली थी 'पॉप किंग' की जान? मौत के बाद पेट में मिली ये चीज

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jun 24, 2022, 10:07 PM IST

Michael Jackson: माइकल जैक्सन

Michael Jackson Death Anniversary: माइकल जैक्सन की मौत को लेकर कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं. वहीं, इस मामले में एक डॉक्टर पर उनकी गैर इरादतन हत्या के आरोप भी लगे थे. बताया जाता है कि मौत के बाद माइकल के पेट से खाना नहीं सिर्फ खतरनाक दवाइयां पाई गई थीं.

डीएनए हिंदी: Michael Jackson Death Anniversary: पॉप किंग के नाम से दुनिया भर में पहचाने जाने वाले माइकल जैक्सन (Michael Jackson) 25 जून 2009 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. माइकल जैक्सन की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. इसके अलावा उनकी मौत भी अपने पीछे कई सवाल छोड़कर गई थी. माइकल का निधन दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से हुआ था लेकिन बाद में माइकल के डॉक्टर पर उनके इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगा था. इस डॉक्टर को सजा भी हुई थी. बताया जाता है कि जब माइकल जैक्सन की मौत हुई थी तब ये आरोपी डॉक्टर उनके करीब ही थे.

Michael Jackson की मौत पर चौंकाने वाले दावे

दरअसल, जैक्सन काफी समय से कई तरह की खतरनाक और भारी-भरकम दवाइयां खा रहे थे. माइकल की मौत के बाद ऐसे सवाल उठने लगे कि उन्हें इन दवाइयों की सलाह कौन दे रहा था? जांच के दौरान माइकल जैक्सन की टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट भी लीक हुई थी जिससे हडकंप मच गया था.

ये भी पढ़ें- Amber Heard: साइंस के मुताबिक दुनिया की सबसे सुंदर महिला बनीं ये एक्ट्रेस, जानें क्या है पूरा मामला?

दावा किया गया था कि माइकल जैक्सन की मौत के वक्त उनके शरीर में बड़ी मात्रा में पेन किलर्स पाई गई थीं. कई इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए गए थे कि माइकल ऐसी दवाएं ले रहे थे जिसे कोई भी ले तो उसकी मौत हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Iron Man से Thor तक, लड़की बनकर ऐसे दिखते हैं Avengers

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में एक और चौंकाने वाला दावा भी किया गया था बताया गया था कि मौत के वक्त माइकल जैक्सन के पेट में अनाज का एक दाना भी नहीं था. सिर्फ और सिर्फ खतरनाक दवाइयों का जमावड़ा था. बताया जा गया कि जैक्सन ये दवाएं एक साल से इंजेक्शन की मदद से ले रहे थे. एक वक्त बाद उनके शरीर को इन दवाओं की आदत पड़ गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.