Mission Impossible 7 का ट्रेलर लीक, जानें कब रिलीज होगी Tom Cruise की ये फिल्म

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 23, 2022, 02:55 PM IST

मिशन इंपॉसिबल

Tom Cruise की फेमस फिल्म Mission Impossible एक बार फिर सुर्खियों में है. इस फिल्म का ट्रेलर लीक हो गया है जिससे मेकर्स टेंशन में आ गए हैं.

डीएनए हिंदी: टॉम क्रूज (Tom Cruise) की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. खासतौर जब बात उनकी फेमस फिल्म मिशन इंपॉसिबल (Mission Impossible) की फ्रेंचाइजी की हो तो फैंस का दीवानापन अलग ही लेवल का होता है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने फिल्म के मेकर्स को परेशानी में डाल दिया है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लीक हो गया है. हालांकि, बाद में इसे हटा दिया गया पर तब तक ये ट्रेलर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. 

बता दें कि हॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस स्टार टॉम क्रूज की फिल्म  ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट 1’ (Mission: Impossible – Dead Reckoning Part One) के ट्रेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग पिछले महीने ‘सिनेमाकॉन’ (CinemaCon) में हुई थी. लेकिन इस ट्रेलर को पब्लिक के लिए रिलीज नहीं किया गया था. पैरामाउंट पिक्चर्स (Paramount Pictures Studios) ने ऑफिशियल तौर पर दो मिनट के वीडियो को ऑनलाइन रिलीज नहीं किया है इसलिए कॉपीराइट के वॉयलेशन (Copyright violation) के चलते इसे सभी जगहों से हटा दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ 14 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जबकि इसका पार्ट 2 साल 2024 में रिलीज होने सकता है. इससे टॉम क्रूज, इथन हंट (Ethan Matthew Hunt) के रोल में वापसी करेंगे. इस फिल्म में हेले एटवेल (Hayley Atwell), विंग रैम्स (Ving Rhames), रेबेका फर्ग्यूसन (Rebecca Ferguson), साइमन पेग (Simon Pegg) और वैनेसा किर्बी (Vanessa Kirby) भी हैं. वहीं टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन: मावेरिक’ (Top Gun: Maverick) इस महीने के आखिर में सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. ये फिल्म 27 मई को भारत में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Madonna को इंस्टाग्राम ने किया बैन, Live करने से भी रोका, जानिए क्यों ब्लॉक हुईं पॉप स्टार

मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी को पूरे हुए 26 साल 

साल 1996 में रिलीज हुई निर्देशक ब्रायन डी पालमा (Brian De Palma) की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' (Mission Impossible) में पहली बार एक्टर टॉम क्रूज एजेंट ईथन हंट के रूप में नजर आए थे. टॉम इस फिल्म में दुश्मन देशों की जासूसी के साथ दुनिया को तबाह होने से बचाते नजर आए थे. टॉम विदेश में ही नहीं भारत में भी छा गए थे.

इस फ्रेंचाइजी की यूएसपी इसके खतरनाक स्टंट और एक्शन सीन हैं. पहली फिल्म से लेकर सीरीज के छठे पार्ट तक टॉम और उनकी टीम ने इस स्टैंडर्ड को न केवल बरकरार रखा है बल्कि और ऊंचा उठाया है.

ये भी पढ़ें: Avatar: The Way of Water के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, रिलीज से पहले यहां पढ़ें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.