दिलजीत दोसांझ एक पंजाबी सुपस्टार हैं. दिल्ली में उनका एक कंसर्ट चल रहा था, लेकिन इस कंसर्ट में इतनी खराब व्यवस्था कि एक लड़की बेहोश हो गई और कोई उसकी सुध लेने नहीं आया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स कंसर्ट को लेकर शिकायतें दर्ज करा रहे हैं. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कंसर्ट में हुई अव्यवस्था के बारे में एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में ट्विट्स किए हैं.
कार्यक्रम की व्यवस्था पर उठे सवाल
गोल्ड पिट टिकट के लिए 15,000 रुपये का भुगतान करने वाले फैन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-'दिलजीत अद्भुत थे, लेकिन उनका कॉन्सर्ट नहीं था. इतना भुगतान करने के बाद भी, हमें बेहद लंबा इंतजार करना पड़ा. शाम 5:30 बजे तक गेट नहीं खुले और फिर कॉन्सर्ट रात 8 बजे तक शुरू नहीं हुआ. शाम 5 से 7 बजे तक बस विज्ञापन ही थे, जिसमें कोई ओपनिंग एक्ट नहीं था.'
बेहोश लड़की को उठाने कोई नहीं आया
@SidKeVichaar नाम के यूजर ने आगे लिखा कि महिलाओं के शौचालयों की स्थिति बेहद खराब थी. न लाइट थीं और न ही सफाई. ऊपर से गंदी बदबू अलग आ रही थी. एक लड़की बेहोश हो गई लेकिन कोई स्टाफ उसे उठाने नहीं आया. आखिरकार उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. ऐसा लगा कि ऑर्गनाइजर सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं था. यूजर ने आगे लिखा कि दिलजीत के हजारों प्रशंसकों की सेवा के लिए केवल दो काउंटर उपलब्ध थे, जिससे पूरी तरह अव्यवस्था फैल गई.
यह भी पढ़ें -लाखों के बिक गए कॉन्सर्ट के टिकट, जेब में आए करोड़ों रुपये, अब Diljit Dosanjh की नेट वर्थ भी जान लें
न पानी और न ड्रिंक्स
यूजर ने कई थ्रेड्स में अपनी शिकायतें लिखी हैं. आगे लिखा-कंसर्ट में 9 बजे के बाद पानी और ड्रिंक्स नहीं मिल रहे थे. इस वजह से भीड़ और मैनेजमेंट के बीच झगड़ा हो गया. यूजर की शिकायत है कि अगर हमसे इतना पैसा लिया जाता है और उसमें फूड और बेवजरेज का भी रेट होता है तो ये मूल चीजें तो मिलनी चाहिए? दिलजीत की परफोमेंस अच्छी लेकिन मैनेजमेंट खराब.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.