डीएनए हिंदी: Lust Stories 2 Review: कई नामी बॉलीवुड स्टार्स से सजी और 4 फिल्ममेकर्स द्वारा तैयार की गई 'लस्ट स्टोरीज 2' नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो गई है. नीना गुप्ता, मृणाल ठाकुर, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, तिलोत्तमा शोमे, अमृता सुभाष, तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) स्टारर छोटी- छोटी कहानियां आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा, सुजॉय घोष और अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने बनाई हैं. इन सीरीज में तमन्ना और विजय की 'लस्ट स्टोरी' देखने के लिए फैंस सबसे ज्यादा एक्साइटेड थे लेकिन उनकी ही कहानी ने सबसे ज्यादा निराश किया. इसकी वजह खुद ये दोनों एक्टर्स नहीं हैं.
Neena Gupta वाली कहानी
लगभग 2 घंटे की इस सीरीज में सबसे पहली कहानी आर बाल्की ने कही है. जिसमें मृणाल ठाकुर और अंगद बेदी के रिश्ते की बात चल रही है लेकिन उनकी दादी चाहती हैं कि पहले दोनों अपनी सेक्शुअल कंपैटिबिलिटी टेस्ट कर लें और फिर बात आगे बढ़े. इस कहानी में दिखाने की कोशिश की गई है कि खुद को मॉर्डन ख्यालों वाला बताने वाला परिवार भी किस तरह सेक्स का नाम सुनते ही पिछड़े ख्यालों वाला बन जाता है. इस कहानी में नीना गुप्ता ने कमाल कर दिया है. उनके डायलॉग कई बार असहज लगते हैं लेकिन नीना गुप्ता जिस अंदाज में अपनी बात कहती हैं, दर्शकों को कन्विंसिंग लगती हैं. ये कहानी आपके चेहरे पर स्माइल ला देती है. मृणाल और अंगद की कैमिस्ट्री होटल के कॉरिडॉर में भागते हुए ही खत्म हो जाती है.
ये भी पढ़ें- 'ना मैं सेक्सी हूं ना मुझमें शर्म है', बॉलीवुड की इस सुपरस्टार एक्ट्रेस ने खुद के बारे में क्यों कही ऐसी बात
.
Konkona Sen Sharma की कहानी
दूसरी कहानी कोंकणा सेन शर्मा की है जिसके किरदार हैं तिलोत्तमा शोमे और अमृता सुभाष की. इस कहानी में कोंकणा दर्शकों के मूड को डार्क और इंटेंस साइड पर ले जाती हैं और बेहद खूबसूरती से महिलाओं की इच्छाओं की बात करती हैं. कहानी में तिलोत्तमा एक अकेली रहने वाली महिला हैं और अमृता उनके घर में काम करती है. इस कहानी में लस्ट को एक अलग ही मीनिंग दिया गया है जिसे बेहतरीन बनाती है इन दो शानदार एक्ट्रेस का एक्ट. इस कहानी में कोंकणा का अब तक का बेस्ट काम देखने को मिलता है. वो दिखाती हैं कि जब बात लस्ट की आती है तो कोई कास्ट, क्लास, रंग या जेंडर नहीं होता. उनके किरदार खामोशी में भी बात कर जाते हैं.
Tamannaah Bhatia, Vijay Varma की कहानी
इस सीरीज में सबसे ज्यादा जिस कहानी की बात हुई है वो है सुजॉय घोष की स्टोरी, जो उन्होंने तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को लेकर बनाई है. ये कहानी ढीले निर्देशन की वजह से मात खा जाती है. फिल्म दर्शकों को जोड़े नहीं रख पाती. तमन्ना और विजय को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करते दिखाया है लेकिन कहानी का बैकग्राउंड स्कोर बिल्कुल साथ नहीं दे पाता. इसकी शुरुआत अच्छी होती है लेकिन डायरेक्शन ऑन प्वाइंट ना होने की वजह से तमन्ना और विजय जैसे दो बेहतरीन एक्टर्स भी स्क्रीन पर एवरेज परफॉर्मेंस देकर निकल जाते हैं. घोष माहौल बनाने में इतनी देर कर देते हैं कि शानदार क्लाइमैक्स भी फीका पड़ जाता है.
ये भी पढ़ें- Vijay Varma से पहले Tamanna Bhatiya इस लड़के के प्यार में थीं पागल, सुनाई फर्स्ट टच की कहानी
Kajol, Kumud Mishra की कहानी
इस फिल्म की सबसे बेहतरीन कहानी अमित शर्मा ने कही है. ये फिल्म उम्रदराज कपल के बीच लस्ट की एकदम हटके कहानी सुनाती है. दिलचस्प बात ये है कि अमित ने काजोल और कुमुद मिश्रा के जरिए जो स्टोरी सुनाई है उसमें नया कुछ नहीं है लेकिन इसका क्लाइमैक्स और इसे लेकर बिल्ड अप बेहतरीन है. आपको लगेगा कि आगे की कहानी आप समझ गए लेकिन तभी धमाकेदार ट्विस्ट आ जाएगा. कुमुद मिश्रा जिस तरह अपने किरदार को निभाते हैं, उनसे आप नफरत करने लगते हैं. काजोल ने भी शानदार काम किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.