72 Hoorain Twitter Review: धर्म की आड़ में आतंकवाद के भयानक चेहरे से पर्दा उठाती है 72 हूरें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 07, 2023, 04:11 PM IST

72 hoorain:72 हूरें

72 Hoorain Twitter Review: सिनेमाघरों में आज फिल्म '72 हूरें' रिलीज होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दि है आइए आपको बताते हैं कैसी है फिल्म और क्यों हो रहा है इतना बवाल.

डीएनए हिंदी: द केरला स्टोरी(The Kerala Story) के बाद साल की दूसरी सबसे विवादित फिल्म 72 हूरें' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के माध्यम से डायरेक्टर संजय पूरण सिंह ने धर्म की आड़ में चल रहे आतंकवाद के घिनौना चेहरे से पर्दा उठाने का काम किया है. मेकर्स की मानें तो इस फिल्म का मकसद किसी धर्म विशेष को टारगेट करना नहीं बल्कि लोगों को ये समझाने की कोशिश है कि कैसे कुछ चुनिंदा लोग आम लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं और उन्हें जिहाद के नाम पर कातिल बना देते हैं. इस कत्लेआम मचाने के लिए लोगों को '72 हूरों'( 72 Hoorain) लालच दिया जाता है. उन्हें जन्नत नसीब होने का सपना दिखाया जाता है. आज फिल्म के रिलीज होने के बाद से ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ गए. आइए आपको बताते हैं कि लोगों को ये फिल्म कैसी लगी है.

लोगों को बेहद पसंद आई फिल्म
आपको बता दें कि फिल्म '72 हूरें' (72 Hoorain) में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर की शानदार एक्टिंग लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई. आपको याद होगा कि कैसे ट्रेलर रिलीज के समय पवन मल्होत्रा एक सीन में खुद ह्यूमन बम बनकर हमला करते हैं. इस सीन के जरिए दर्शकों तो उन लोगों के बार में समझाने की कोशिश की गई, जो मौलावी की बातों में फंसकर खुद को बम से उड़ाने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. ऑडियंस ने ट्विटर से लेकर तमाम सोशल मीडिया पर इस फिल्म के मेकर्स को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की स्टोरीज से जरूर समाज में बदलाव आएगा. फिल्म मेकर्स और उनकी इस कोशिश की तारीफ करते हुए ट्विटर पर कई लोगों ने इस फिल्म को देखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- मशहूर सिंगर Britney Spears ने बताई 'थप्पड़ कांड' की पूरी घटना, बोलीं 'वो मारपीट करके हंस रहे थे'

लोगों ने दिए ट्विटर पर रिएक्शन 
एक यूजर ने लिखा कि मुस्लिम लोग इस फिल्म को जरूर देखें क्योंकि वे इन सब कामों के लिए अपनी जान देते हैं. 

 

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘पहले 15 मिनट बहुत शानदार हैं. बहुत ही आकर्षक कहानी, अच्छी परफॉर्मेंस, ब्लैक एंड व्हाइट थीम बहुत आकर्षक है, ब्रेनवॉश के सीन शानदार हैं, मौलाना की परफर्मेंस भी काफी ज्यादा अच्छी है.

 

क्यों लोगों को इतनी पसंद आई फिल्म
आपको बता दें कि '72 हूरें' (72 Hoorain) एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म है, जो वर्तमान समय में बहुत ही कम देखने के लिए मिलती है. इस फिल्म की स्टोरी, डायलॉग्स और स्क्रीनप्ले काफी शानदार तरीके से लिखा गया है. महज 10 करोड़ में बनी ये फिल्म आपको बोर नहीं होने देगी.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.