डीएनए हिंदी: प्रभास और कृति सेनन की स्टारर फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से पिट चुकी है. आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद पैदा हुए इस फिल्म में रामायण की असली कहानी के साथ छेड़छाड़ की गई. इस फिल्म के डायलॉग को लेकर काफी विवाद हुए. इस फिल्म में हनुमान की वेशभूषा से लेकर विभीषण की पत्नी को वैध कम सेक्स ओबजेक्ट के रूप में पेश करने पर भी लोगों ने अपने सवाल खड़े किए. इतना ही नहीं रावण की सोने की लंका के बजाय ग्रेनाइट की लंका और ब्राह्मण होते हुए रावण का एक चमगादड़ को मास खिलाना आदि कई चीजों पर लोगों ने अपनी नाराजगी दर्ज कराई. अब फिल्म पूरी तरह से दर्शकों के दिलों से उतर चुकी है इस फिल्म में कई डायलॉग चेंज किए गए. फिर भी उसके बाद यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए इसके बाद फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंताशिर ने लोगों से एक बार फिर माफी मांगी है.
ट्विटर पर मनोज मुंतशिर ने जोड़े हाथ
इस फिल्म के लिए माफी मांगते हुए मनोज मुंताशिर लिखते हैं 'मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जनता की भावनाएं आहत हुई हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें'.
ये भी पढ़ें-Ranveer Singh के पास नहीं रही Don 3? जानें मेकर्स ने क्या लिया फैसला, क्यों अनाउंस नहीं हुई फिल्म
माफी को लोगों ने बताया एक्टिंग
मनोज मुंतशिर के माफी मांगने वाले ट्वीट पर लोगों ने अपने रिएक्शन देकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने उनके लिए लिखा 'वाह क्या एक्टिंग कर रहा है'. वहीं दूसरे का कहना है कि 'आपने माफी मांगने में काफी देर कर दी. जब फिल्म फ्लॉप हो गई, सिनेमाघरों से उतरना शुरू हो गई और जब खोने के लिए कुछ नहीं बचा तो जनता का आक्रोश खुद ही ठंडा हो गया. तब माफी मांग रहे हो'. वहीं एक तीसरा यूजर लिखता है 'फटे हाल आए, तभी माफीनामा में इतनी चीखें निकल रही हैं'
ये भी पढ़ें-72 Hoorain Day 1 Collection: '72 हूरें' बॉक्स ऑफिस पर हुई फुस, 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म
200 करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान
16 जून को रिलीज हुई आदिपुरुष करीब 600 से 700 करोड़ रुपए में बनी थी और इसने अब तक केवल 450 करोड0 रुपये ही कमाए हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म थक कर बैठ चुकी है और मेकर्स को इस फिल्म से भारी नुकसान हुआ है. इस कारण मेकर नाराज है और कोशिश कर रहे हैं कि आने वाली फिल्मों से इस नुकसान की भरपाई कर सकें. इस बीच मनोज मुंतशिर ने माफी मांग कर यह तो साफ कर दिया है कि अगली बार वे उन मेकर्स के साथ शायद काम ना करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.