डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के स्टार एक्टर अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने निजी जीवन को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. उनको लेकर कोई ना कोई खबर आती ही रहती है. इस बीच में मुंबई के जुहू में स्थित उनके बंगले 'प्रतीक्षा' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उन्होंने अपना बंगला अपनी बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट कर दिया है.
अमिताभ बच्चन कई मौके पर अपनी बेटी के प्रति प्रेम जताते नजर आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन को अपना जुहू स्थित बंगला 'प्रतीक्षा' गिफ्ट में दे दिया. बताया जा रहा है कि यह संपत्ति 16,840 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली हुई है, इसे 8 नवंबर 2023 को गिफ्ट किया गया है. हालांकि आपको यह भी बता दें कि बच्चन परिवार की ओर से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: शादी से पहले कटरीना ने दी थी विक्की को ये धमकी, इस बात पर भड़क गई थीं एक्ट्रेस
इतने करोड़ का है बंगला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन के बंगले की कीमत करीब 50.63 करोड़ रुपये है. यहां पर आपको यह भी बता दें कि यह बंगला दो प्लॉट पर बना हुआ है. पहले प्लॉट 9,585 वर्ग फुट का है और दूसरा प्लॉट 7, 255 वर्ग फुट में फैला हुआ है. पहले प्लॉट के मालिक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन हैं जबकि दूसरे प्लांट के मालिक अकेले अमिताभ बच्चन ही हैं. बताया जा रहा है कि बच्चन परिवार ने इस बंगले को श्वेता बच्चन के नाम करते हुए 50.65 लाख रुपए स्टांप शुल्क पर खर्च किए हैं.
ये भी पढ़ें: अंकिता के सामने खुला विक्की-सना का राज, मुनव्वर की पोल खोलने आ रहीं कच्चा बादाम गर्ल?
बंगले का नाम क्यों रखा था 'प्रतीक्षा'
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर खुलासा किया था कि उनके पिता ने इस बंगले का नाम दिया था. जो कि उनके कविता से प्रेरित था. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के लिए यह बंगला बहुत यादगार है क्योंकि उन्होंने अपने माता-पिता के साथ इसी घर में वक्त गुजारा है. वहीं, अब अगर अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2998 AD' में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ पर्दे पर दिखाई देंगे. इसके साथ ही वह रजनीकांत के साथ भी नजर आएंगे, वह फिल्म 'थैलाइवर 170' में उनके साथ काम कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए