डीएनए हिंदी: साल 2012 में फिल्म इशकजादे से डेब्यू करने वाले अर्जुन कपूर कल अपना 38वां जन्मदिन मनाएंगे. इशकजादे, गुंडे और 2 स्टेट्स उनके लाइफ की बेहतरीन हिट फिल्मों में से एक रही. हालांकि उन्होंने नमस्ते इंग्लैंड, एक विलन रिटर्न, हाफ गर्लफ्रेंड, तेवर, और इंडियाज मोस्ट वांटेड, जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की बावजूद इसके उनकी ये फिल्में बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. आपको बता दें कि अपने करियर में लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद अर्जुन कपूर एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए की फीस लेते हैं. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी नेटवर्थ, उनके शौक और उनकी लग्जरी लाइफ को लेकर बताएंगे.
ये भी पढ़े:- Kala Chashma का Bhojpuri वर्जन सुनकर भूल जाएंगे ओरिजिनल सॉन्ग, इन सितारों के आगे फेल हैं Sidharth और Katrina
अर्जुन का जन्म 26 जून 1985 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था. वह मशहूर फिल्म मेकर बोनी कपूर के बेटे हैं. अर्जुन ने आर्य विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ाई की और बाद में 11वीं कक्षा की परीक्षा में असफल होने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी. यह बात किसी से छिपी भी नहीं है कि वे काफी लंबे समय से मलाइका अरोड़ा को डेट भी कर रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्जुन कपूर की कुल नेटवर्क करीब 85 करोड़ रुपये है. अर्जुन कपूर विज्ञापनों या ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 1 करोड़ और फिल्म लिए 6 से 8 करोड़ रुपए तक की फीस चार्ज करते हैं.
इतना ही नहीं अर्जुन कपूर एक लग्जरी लाइफस्टाइल भी जीते हैं. वह फेस वॉश से लिखकर परफ्यूम तक में ब्रांडेड चीजों का इस्तेमाल करते हैं Gucci Rush उनके फेवरेट परफ्यूम्स में से एक है.अर्जुन कपूर मुंबई में जुहू के प्रमुख रिहायशी इलाके जेवीपीडी में रहेजा ऑर्किड में रहते हैं. उनका घर बेहद ही लग्जरियस है. इतना ही नहीं इतना ही नहीं अर्जुन कपूर के पास मर्सिडीज ML350, ऑडी Q5 हौंडा CRV गाड़ी भी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.