अरमान मलिक की तरह आपने कर ली दो शादी तो हो सकती है 7 साल की कैद, कानून जान लीजिए

Written By अभिषेक शुक्ल | Updated: Mar 10, 2023, 09:36 AM IST

कृतिका मलिक, अरमान मलिक और पायल मलिक.

यूट्यूबर अरमान मलिक ने पायल और कृतिका मलिक से शादी की है. हिंदू लॉ के मुताबिक एक शख्स दो शादी नहीं कर सकता है. IPC, Bigamy को अपराध मानता है.

डीएनए हिंदी: यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब शॉर्ट्स पर उनके परिवार की वीडियोज बेहद तेजी से वायरल होते हैं. अरमान मलिक की ने दो शादी की है. पहली पत्नी का नाम पायल मलिक (Payal Malik) है, दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक (Kritika Malik) है. यूट्यबूर फैमिली इन दिनों चर्चा में हैं. वजह है कि पायल और कृतिका एक साथ प्रेग्नेंट हो गई हैं. अरमान मलिक के घर दोहरी खुशियां आने वाले हैं. 

क्या आप जानते हैं कि दो शादियों की इजजात हिंदू लॉ से डील होने वाले धर्मों नहीं है? यानी अरमान मलिक की दूसरी शादी वैध नहीं हैं. भारत में इस्लाम को छोड़कर दूसरे किसी भी धर्म में बहुविवाह अपराध माना गया है. बाइगेमी प्रैक्टिस करने पर किसी भी शख्स को 7 साल की कैद हो सकती है.

Armaan Malik: एक साथ कैसे प्रेग्नेंट हुईं फेमस यूट्यूबर की दोनों पत्नियां, ट्रोलिंग के बाद खुद बताई सच्चाई

अरमान मलिक की दो शादियां कानूनी तौर पर सही हैं?

भारत का पर्सनल लॉ बेहद कठोर माना जाता है. पारिवारिक जिम्मेदारियों और कर्तव्यों पर कोर्ट हमेशा सख्त फैसले सुनाते हैं. भारत में वैसे तो सब के लिए एक जैसे कानून हैं लेकिन पर्सनल लॉ विवाह, सपत्ति और विरासत को लेकर अलग-अलग धर्मों के अलग-अलग कानून हैं.

फैमिली मैटर्स के एक्सपर्ट एडवोकेट अनुराग कहते हैं कि  हिंदू लॉ के तहत, जैन, सिख, बुद्ध और नास्तिक हिंदू मामले डील किए जाते हैं. अरमान मलिक हिंदू हैं, इसलिए उन पर हिंदू लॉ लागू होता है. हिंदू लॉ बहुविवाह की इजाजत नहीं देता है, इसलिए अगर पायल मलिक चाहें तो उन्हें सजा हो सकती है.

Armaan Malik की दूसरी पत्नी Kritika Malik ने खोला प्रेग्नेंसी का राज, बताई 4 मिसकैरेज की दर्दनाक कहानी

अरमान मलिक भारतीय दंड संहिता (IPC), हिंदू विवाह अधिनियम, हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम और दूसरे पर्सनल लॉ के तहत आने वाले कानूनों को का उल्लंघन किया है. उन्होंने हिंदू लॉ का उल्लंघन किया है.

भारत में अपराध है दो शादी

सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विशाल अरुण मिश्रा के मुताबिक भारत में द्विविवाह या बहुविवाह अपराध की श्रेणी में आता है. यह सामाजिक अपराध भी माना जाता है. हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 17 दो शादियों को अवैध बताती है. यह धारा कहती है कि विवाहित महिला या पुरुष अगर अपने पार्टनर के जीवित रहने के दौरान दूसरी शादी करते हैं तो दूसरी शादी अवैध ही कही जाएगी. जो भी ऐसी शादी रचाएगा उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 494 और 495 के तहत दोषी होगा और उसे सजा मिलेगी. अरमान मलिक ने हिंदू कानूनों का उल्लंघन किया है.

अगर मुस्लिम बन गए अरमान मलिक तो क्या मिलेगी छूट?

सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट हर्षिता निगम के मुताबिक अरमान मलिक अगर दो शादियां करने के लिए मुस्लिम भी बन जाएं तो उनके विवाह को कानूनी मान्यता नहीं मिल सकती है. सुप्रीम कोर्ट शादी की मंशा के साथ धर्म परिवर्तन करने पर किसी भी शख्स को दूसरी शादी रचाने की इजाजत नहीं देता.

Armaan Malik: एक साथ कैसे प्रेग्नेंट हुईं फेमस यूट्यूबर की दोनों पत्नियां, ट्रोलिंग के बाद खुद बताई सच्चाई

हर्षिता निगम कहती हैं कि कानून इस विवाह को शून्य मानता है. साल 1995 में सरला मुद्गल बनाम यूनियन ऑफ इंडिया केस की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस्लाम धर्म अपनाने वाले हिंदू की दूसरी शादी शून्य होगी और भारतीय दंड सहिंता के तहत इसे अपराध ही माना जाएगा. ऐसे में अगर अरमान मलिक के खिलाफ पुलिस केस हो तो उन्हें कम से कम 7 साल की सजा हो सकती है. उन पर आर्थिक दंड भी लगाया जा सकता है. 

कानूनी तौर पर कृतिका मलिका के क्या हैं अधिकार?

एडवोकेट उज्ज्वल भरद्वाज के मुताबिक कृतिका मलिक को भले ही अरमान मलिक अपनी पत्नी मानते हों लेकिन कानून उन्हें, उनकी पत्नी नहीं मानता है. उनके पास तलाक, मेंटिनेंस और विरासत संबंधी अधिकार नहीं होंगे. हालांकि अगर कृतिका मलिक को कोई संतान होता है तो उसे संपत्ति में पूरा हक मिलेगा. 

कौन है अरमान, कृतिका और पायल मलिक?

अरमान मलिक राजस्थान के अजमेर शहर के मूल निवासी हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से की है.अरमान मलिक हिंदू हैं. जाट समुदाय के लोग यह टाइटिल लगाते हैं. उनका पुराना नाम संदीप था. प्रोफेशनली अरमान मलिक यूट्यूबर हैं. उन्होंने कई गाने भी गाए हैं. पायल उनकी पहली पत्नी का नाम है. दूसरी पत्नी का नाम कृतिका है. दोनों भी इंस्टाग्राम पर बेहद पॉपुलर हैं. अरमान मलिक का पायल मलिक के साथ एक बेटा चीकू है. वह भी बेहद पॉपुलर है. सोशल मीडिया पर आए दिन इनके वीडियोज वायरल होते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.