लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Results 2024) के नतीजे आज यानी मंगलवार (4 जून) को आ गए हैं. वहीं एक्टर से राजनेता बने अरुण गोविल ने उत्तर प्रदेश के मेरठ सीट (Arun Govil won) से जीत हासिल की है. वो मेरठ से बीजेपी के प्रत्याशी थे. इस सीट पर अरुण गोविल ने सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा को 10 हजार से अधिक वोटों से हराया है. इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. इसी बीच रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने भी उन्हें बधाई दी है.
रामानंद सागर के सीरियल रामायण में अरुण गोविल ने प्रभु श्रीराम और दीपिका ने माता सीता का ऐसा रोल निभाया कि आज भी लोग उन्हें पूजते हैं. ऐसे में टीवी के राम से घर घर में फेमस हुए अरुण गोविल ने लोक सभा चुनाव में जीत दर्ज कर ली है जिससे उनके चाहने वाले काफी खुश हैं. रामानंद सागर के रामायण शो में उनकी को-स्टार रहीं दीपिका चिखलिया ने भी एक्टर को बधाई दी है.
अरुण गोविल ने भी पोस्ट शेयर कर लोगों का आभार जताया है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा 'मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार. आप सब ने मुझ पर अपना विश्वास जताया मैं इसके लिये हृदय की गहराइयों से आपका धन्यवाद करता हूं. आपके इस विश्वास की कसौटी पर मैं संपूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करूंगा.'
ये भी पढ़ें: चुनाव जीत गईं Kangana Ranaut, अब फैंस को देंगी बड़ा झटका, पहले ही कर चुकी हैं शॉकिंग ऐलान
बता दें कि मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने तीन बार के मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया था. तभी से उम्मीद थी कि एक्टर जीत हासिल करेंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.