Salman Khan ने भरी महफिल में उड़ाई खिल्ली, 900 करोड़ की नेट वर्थ वाले इस बिजनेसमैन के बारे में ये बातें जानते हैं क्या?

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 17, 2024, 12:17 AM IST

Ashneer Grover Salman Khan

Bigg Boss 18 के एक प्रोमो में Salman Khan ने Ashneer Grover के दोगलेपन को लेकर भी बात की है पर क्या आप अशनीर की नेट वर्थ के बारे में जानते हैं.

सलमान खान बिग बॉस 18 (Salman Khan Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार में अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) पर भड़कते हुए नजर आए हैं. शो में गेस्ट के रूप में पहुंचे अश्नीर की खूब किरकिरी हुई. सलमान ने उनके वादास्पद कमेंट्स को लेकर नाराजगी जाहिर की है जिसको लेकर काफी चर्चा है. चलिए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है. साथ ही बताते हैं कि अशनीर ग्रोवर क्यों चर्चा में रहते हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है.

सबसे पहले उस वजह के बारे में बतातें हैं कि आखिर क्यों सलमान अशनीर पर भड़के हैं. दरअसल अशनीर कभी सलमान खान को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने सलमान की टीम से बात की थी. एक्टर की टीम ने 7.5 करोड़ की डिमांड की और फिर बात 4.5 करोड़ में बन गई. ये बातें कुछ समय पहले खुद अशनीर ने बोली थी. इसी को लेकर सलमान नाराज हुए हैं.

सलमान खान ने अशनीर से सवाल पूछा 'मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना कि हमने तो इसको इतने में साइन कर दिया. उसका फिगर भी पॉडकास्ट में आपने गलत बताया. फिर ये कैसा दोगलापन है.' फिर अशनीर ने कहा 'सर पॉडकास्ट में वो फिगर सही नहीं रहे होंगे'.

कौन हैं Ashneer Grover?
दिल्ली के रहने वाले अशनीर ग्रोवर BharatPe के Co-फाउंडर रहे हैं. साथ ही वो शार्क टैंक इंडिया के जज भी रहे हैं. साल 2022 में उन्होंने भारतपे से इस्तीफा दे दिया था और इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए थे. 

ये भी पढ़ें: जानिए पत्नी की ड्रेस पर क्यों ट्रोल हुए Shark Tank India के अशनीर ग्रोवर?

आलीशान घर और मकान
अशनीर ग्रोवर के पास लग्जरी कारें और घर है. वो अपने परिवार के साथ एक आलीशान घर में रहते हैं जो दिल्ली के पंचशील पार्क में है. इसकी कीमत कथित तौर पर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा है. उनका लगभग 22 स्टार्टअप्स में निवेश है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Salman Khan ने लगाई Avinash-Dighvijay की क्लास, Ashneer Grover पर भी भड़के दबंग खान, देखें वीडियो

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.