भारतीय पासपोर्ट पर घूम रही थीं Bangladesh की एडल्ट एक्ट्रेस, राज खुलते ही हुई गिरफ्तार

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Sep 27, 2024, 06:33 PM IST

Riya Barde 

Bangladeshi एडल्ट स्टार Riya Barde को मुंबई में गिरफ्तार किया गया है. वो नकली भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल करके भारत में रह रही थीं. जानें क्या है पूरा मामला.

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की एक एडल्ट स्टार एक्ट्रेस रिया बर्डे (Bangladeshi adult star Riya Barde arrested) को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें महाराष्ट्र के उल्हासनगर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्हें पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यही नहीं बांग्लादेशी नागरिक रिया पर अपनी मां और भाई-बहनों के साथ अवैध रूप से भारत में रहने का आरोप है. रिया के बाद अब पुलिस को उनके परिवार की तलाश है.

बांग्लादेशी नागरिक रिया बर्डे को आरोही बर्डे और बन्ना शेख के नाम से भी जानी जाता है. उन्हें उल्हासनगर में पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि रिया ने एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है.

पुलिस ने रिया और अन्य चार लोगों के खिलाफ विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 14(A) और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में उसकी मां, बहन, भाई और पिता की तलाश कर रही है. खबरों की मानें तो रिया की मां रूबी शेख ने अमरावती के अरविंद बर्डे से शादी की थी. मां ने खुद को पश्चिम बंगाल की निवासी बताया था. बाद में रूबी शेख ने अपना नाम बदलकर अंजली रख लिया और परिवार अवैध रूप से भारत में रहने लगा.


ये भी पढ़ें: Elvish Yadav और Fazilpuria पर बड़ा एक्शन, ED ने यूपी-हरियाणा में मारे कई जगह छापे, जब्त की करोड़ों की संपत्ति


रिपब्लिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिया बर्डे के माता-पिता फिलहाल कतर में रहते हैं. पुलिस उसकी बहन रितु उर्फ ​​मोनी शेख और उसके भाई रियाज शेख की तलाश कर रही है. यह भी बताया गया है कि रिया बर्डे राज कुंद्रा की प्रोडक्शन कंपनी में काम करती थी. इसके अलावा वो कई अन्य फिल्मों में भी नजर आ चुकी है. रिया बर्डे को पहले मुंबई पुलिस ने अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत वेश्यावृत्ति से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.