Aindrila Sharma Death: जिंदगी की जंग हार गई एंड्रिला शर्मा, हार्ट अटैक ने ली जान

Written By श्रेया त्यागी | Updated: Nov 20, 2022, 03:40 PM IST

Aindrila Sharma का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. इससे पहले वे दो बार कैंसर को भी मात दे चुकी थीं.

डीएनए हिंदी: मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है. बांग्ला सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आने के बाद एक्ट्रेस ने 20 नवंबर को दम तोड़ दिया. इस खबर के सामने आते ही फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. एक्ट्रेस के इतनी कम उम्र में दुनिया से चले जाने की बात सुनकर हर कोई सदमे में है.  

एंड्रिला लंबे समय से बीमार थीं. एक नवंबर की रात ब्रेन स्ट्रोक के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां वो करीब 19 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थीं लेकिन फिर शनिवार की शाम अभिनेत्री को अचानक कई बार दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ती चली गई. फैंस लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे लेकिन एंड्रिला जिंगदी की जंग हार गईं. रविवार दोपहर तकरीबन 1 बजे उन्हें अंतिम सांस ली.

यह भी पढ़ें- Siddhaanth Vir Surryavanshi की मौत से बुरी तरह टूट चुकी हैं पत्नी Alesia Raut, बोलीं-तुम अकेले इंसान थे...

बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस दो बार कैंसर को मात दे चुकी थीं. दूसरी बार कैंसर का पता चलाने पर उन्होंने क्रिटिकल सर्जरी को पूरा करवाया. उस दौरान उनके कीमोथेरेपी के सेशन चले थे और फिर बाद में  डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह ठीक बताया था. अब महज 24 साल की उम्र में उनके इस तरह चले जाने से एक्ट्रेस के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. एंड्रिला के निधन के बारे में सुनकर उनके फैंस और कोस्टार्स भी सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं.

बात अगर एंड्रिला शर्मा के एक्टिंग करियर की करें तो उन्होंने टीवी से लेकर ओटीटी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कई पॉपुलर शोज में मुख्य किरदार निभा चुकी थीं.

यह भी पढ़ें: Celebrieties Death by Heart Attack: सोनाली से पहले सिद्धार्थ से पुनीत तक इन बड़े स्टार्स को पड़ा था दिल का दौरा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.