Bhuvan Bam की नई वेब सीरीज Taaza Khabar का ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन के साथ छा गए एक्टर

श्रेया त्यागी | Updated:Dec 13, 2022, 04:35 PM IST

Bhuvan Bam एक बार फिर खबरों में आ गए हैं. कॉमिक एक्टर की नई वेब सीरीज Taaza Khabar का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

डीएनए हिंदी: जाने माने यूट्यूबर और कॉमिक एक्टर भुवन बाम (Bhuvan Bam) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. भुवन बाम की नई वेब सीरीज 'ताजा खबर' (Taaza Khabar) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में हमेशा सबको अपनी बातों से हंसाने वाले एक्टर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, अपने चहेते कलाकर का ये अंदाज देखने के बाद फैंस एक बार फिर उनके दीवाने बन बैठे हैं. ट्वीटर पर #BhuvanBam ट्रेंड करने लगा है. 

आपको बता दें कि इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाने के साथ-साथ भुवन ने इसका सह निर्माण भी किया है. ताजा खबर में भुवन एक सफाई कर्मचारी 'वसंत गावड़े' का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं जिसे बाद में पता चलता है कि उसके पास एक अलग ही किस्म की पावर है.

यह भी पढ़ें- Shraddha Arya के लिए Bold Dress बनी मुसीबत, कई बार हुईं Oops Moment का शिकार   

वसंत गावड़े को हर खबर होने से पहले ही पता चल जाती है. अब जब उसे अपनी इस खास शक्ति के बारे में पता चला तो वह संडास से निकलकर अपनी जिंदगी को स्वर्ग बनाने निकल पड़ा लेकिन क्या वाकई वसंत इस शक्ति के चलते अपनी किस्मत बदल पाएगा?

यहां देखें Taaza Khabar Trailer

ताजा खबर को लेकर भुवन बाम का कहना है कि कि ये उनकी पहली ऐसी वेब सीरीज है जो किसी दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा रही है. यानी इस लिहाज इसे उनका ओटीटी डेब्यू भी कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने दिया नोरा फतेही के आरोपों का जवाब, बोले-कोई केस नहीं बनता

सीरीज में भुवन बाम के अलावा श्रिया पिलगांवकर, महेश मांजरेकर, जेडी चक्रवर्ती, देवेन भोजानी, शिल्पा शुक्ला, प्रथमेश परब और नित्या माथुर भी अहम किरदारों में दिखेंगे. एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर ये सीरीज 6 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

bhuvan bam Taaza Khabar Trailer Shriya Pilgaonkar Bhuvan Bam Taaza Khabar entertainment news