Bigg Boss 18 में अरफीन खान का चौंकाने वाला खुलासा, सारा के पिता की आत्महत्या की बताई दर्दनाक सच्चाई

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 24, 2024, 08:23 AM IST

Bigg Boss 18: बिग बॉस के हालिया एपिसोड में अरफीन खान ने सारा जुड़ा कुछ खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने इनके पिता की आत्महत्या से संबंधित बात कही है. साथ ही उन्होंने सारा के  शो में न रहने को लेकर भी अपने विचार को व्यक्त किया है.  

Bigg Boss Season 18: बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में अरफीन खान और सारा अरफीन खान की भावनात्मक दास्तां ने शो को एक नया मोड़ दे दिया है. यह जोड़ी सलमान खान के वीकेंड का वार एपिसोड के बाद से चर्चा में रही है, जहां उन्हें यह लगा कि होस्ट अविनाश उनके और अरफीन के प्रति पक्षपाती हैं और उन्हें निशाना बना रहे हैं.

सारा को शो में नहीं रहना चाहिए- अरफीन
आज के एपिसोड में, बिग बॉस ने अरफीन का एक ऑडियो क्लिप चलाया, जिसमें वह सारा के शो में न रहने को लेकर अपने विचार बता रहे थे. अरफीन ने सारा को एक 'नरम व्यक्ति' बताते हुए कहा कि शो में उनकी अनुपस्थिति शो के लिए बेहतर हो सकती है. इस क्लिप को सुनने के बाद सारा काफी हैरान हुईं और उन्होंने अरफीन से इस बारे में सवाल किया. इसके बाद, बिग बॉस ने करणवीर को कन्फेशन रूम में बुलाया, जहां उन्हें अरफीन और सारा के बीच की समस्याओं पर चर्चा करते हुए देखा गया.


ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय के फैमिली फंक्शन में नहीं पहुंचे अभिषेक बच्चन, अफवाहों के बीच सामने आया ये सच


अरफीन बताया कैसे हुई थी सारा के पिता की आत्महत्या 
वहीं बाद में करणवीर ने अरफीन को लेकर बाकी घरवालों के साथ बातचीत की, जिसमें अरफीन ने सारा के पिता की आत्महत्या का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने किस तरह सारा के पिता को फांसी पर लटकते हुए देखा है. जैसे सी वो सारा के पास गए, उन्होंने सारा को ऊपर न जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सारा के पिता ने आत्महत्या की थी. अरफीन ने आगे कहा कि, अगर उस वक्त वह अपने पिता को देख लेती तो शायद मर जाती, क्योंकि वह पिता के बहुत करीब थी. जब अरफीन ने यह कहानी सुनाई तो सारा की आंखें भर आई और वह  एलिस ईशा के सामने फूट-फूट कर रोने लगी. इसी बीच, एलिस ईशा भी भावुक हो गईं और खुलासा किया कि उनके पिता की मौत भी इसी तरह हुई थी, जिससे शो का माहौल भावुक हो गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.