Blind teaser: कभी नहीं देखा होगा Sonam Kapoor का ऐसा अंदाज, 4 साल बाद पर्दे पर की धांसू वापसी, जानें होगी पास या फेल

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Jun 27, 2023, 10:59 PM IST

Blind teaser: Sonam Kapoor

Blind teaser: फिल्म द जोया फैक्टर के चार साल बाद Sonam Kapoor ने फिल्मों में वापसी की है. खास बात ये है कि इस फिल्म से वो ओटीटी में डेब्यू करने जा रही हैं.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार 2019 में फिल्म द जोया फैक्टर (The Zoya factor) में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी. इसके बाद एक्ट्रेस लंबे ब्रेक पर चली गई थीं पर अब उनके फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. सोनम जल्द ही ब्लाइंड (Blind) में दिखाई देंगी जो एक सस्पेंस थ्रिलर है. फिल्म का टीजर (Blind Teaser) आज रिलीज हुआ है जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. 

इस फिल्म में जहां एक तरफ सोनम कपूर ब्लाइंड ऑफिसर का रोल निभाने वाली हैं तो वहीं एक्टर पूरब कोहली एक सीरियल किलर के रोल में दिखेंगे. टीजर में देखा जा सकता है कि सोनम नेत्रहीन यानी ब्लाइंड होने के बावजूद एक सीरियल किलर का पीछा करती हैं. टीजर में इस सीरियल किलर की झलक भी देखी जा सकती है जो काफी खतरनाक दिखता है.

यहां देखें टीजर:

.

ये भी पढ़ें: Sonam Kapoor के सेक्सी फोटोशूट ने मचाया तहलका, पापा Anil Kapoor के कमेंट ने खींचा ध्यान

इस फिल्म का है रीमेक

ये थ्रिलर फिल्म 2011 में इसी नाम की कोरियाई फिल्म का रीमेक है. इसमें सोनम और पूरब के अलावा विनय पाठक और लिलेट दुबे भी हैं. फिल्म की बड़े पैमाने पर शूटिंग स्कॉटलैंड के ग्लासगो में की गई है. 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर इसका प्रीमियर होगा. ये सोनम कपूर की पहली ओटीटी फिल्म है. 

ये भी पढ़ें: 'Sonam Kapoor ने चप्पल पहनाने के लिए भी रखे हैं नौकर', वायरल Photo देख आग-बबूला हुए लोग

प्रेग्नेंसी से पहले ही कर ली थी शूटिंग 

सोनम कपूर ने अपने पहले बच्चे वायु के होने से पहले ब्लाइंड की शूटिंग कर ली थी. Indianexpress.com के साथ पहले बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके काम पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ा था. एक्ट्रेस ने कहा 'अब, मैं वापस आ रही हूं और अपनी फिल्मों और कुछ अन्य चीजों की शूटिंग करूंगी. ब्लाइंड अगले महीने रिलीज हो रही है, जिसे मेरे प्रेग्नेंट होने से ठीक पहले शूट किया गया था इसलिए आगे देखने के लिए बहुत कुछ है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.