बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का धमाका जारी है. बीते हफ्ते बॉलीवुड फिल्म क्रू (Crew Box office collection) और साउथ फिल्म 'आदुजीविथम – द गोट लाइफ' (Aadujeevitham- The Goat Life box office collection) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. दोनों ही फिल्में खूब सुर्खियों बटोर रही हैं और कमाई के मामले में भी एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं. ऐसे में एक हफ्ते में जानिए में दोनों फिल्मों ने कितना कलेक्शन (Crew vs Aadujeevitham box office report) किया है.
सबसे पहले बात करें बॉलीवुड फिल्म क्रू की तो, करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की है. फिल्म रिलीज के 6 दिन बाद भी अच्छी कमाई कर रही है. बुधवार यानी 3 अप्रैल को क्रू ने 3.25 करोड़ रुपये कमाए जिससे इसका कुल कलेक्शन 40.70 करोड़ रुपये हो गया है. मेकर्स की नजरें अब आने वाले वीकेंड कलेक्शन पर टिकी है.
Aadujeevitham का है ऐसा हाल
वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन की सर्वाइवल ड्रामा फिल्म 'आदुजीविथम' ने अब तक भारत में 50 करोड़ रुपये की कमाई के करीब बढ़ रही है. रिलीज के एक हफ्ते के बाद इसने 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. हालांकि अब इसके कलेक्शन में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में आने वाले वीकेंड में कमाई बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Crew से पहले तब्बू ने इन 10 फिल्मों से मचाया था तहलका, OTT पर देख डालें
Crew ने पहले वीकेंड छापे नोट
क्रू ने पहले दिन 9.25 करोड़, दूसरे दिन 9.75 करोड़, तीसरे दिन 10.5 करोड़ थी. वहीं अपने पहले वीकडे यानी मंडे को भी इसने अच्छी कमाई की और 4.2 करोड़ का बिजनेस किया और मंगलवार को 3.75 कमा डाले हैं. अब वीकेंड में इसकी कमाई अच्छी हो सकती है क्योंकि इस शुक्रवार थिएटर्स में कोई भी बड़ी फिल्म दस्तक नहीं देने वाली है.
ये भी पढ़ें: 'बड़े मियां छोटे मियां' के विलेन Prithviraj Sukumaran की इन 8 फिल्मों को बिल्कुल ना करें मिस
Shaitaan का ऐसा है अब हाल
शैतान फिल्म को रिलीज हुए लगभग एक महीना होने को आ रहा है पर अब भी लोग इसे देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. हालांकि फिल्म की कमाई अब लाखों में रह गई है. इसने अब तक कुल 139.85 का कलेक्शन किया है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.