Citadel Honey Bunny में Varun Dhawan और Samantha के इस किसिंग सीन ने लगाई इंटरनेट पर आग, खूब हो रहा वायरल

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 07, 2024, 04:05 PM IST

Citadel Honey Bunny scene

Citadel Honey Bunny में Varun Dhawan और Samantha के इस किसिंग सीन काफी वायरल हो रहा है. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

वरुण धवन (Varun Dhawan) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की वेब सीरीज सिटेडल हनी बनी (Citadel Honey Bunny) आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी बज है. इससे पहले आए शो के ट्रेलर की भी काफी चर्चा रही है. वहीं सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज की कई क्लिप वायरल हो रही हैं जिसमें से एक में वरुण और सामंथा के किसिंग सीन को दिखाया गया है.

फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज में इंटीमेट सीन्स होना अब आम बात हो गई है. सीरीज सिटाडेल: हनी बनी आज रिलीज हो गई है और इसमें दोनों स्टार्स का किसिंग सीन चर्चा में आ गया है. सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वरुण और सामंथा ने एक धमाकेदार किस शेयर किया है. इस सीन ने इंटरनेट पर आग लगा दी है और इसकी खूब चर्चा है.

अमेजन प्राइम वीडियो की ये सीरीज प्रियंका चोपड़ा की सीरीज सिटाडेल का भारतीय स्पिन-ऑफ है. इस शो की इंटरनेट पर काफी तारीफ हो रही है. साथ ही इसमें वरुण और सामंथा की केमिस्ट्री से लोग काफी इंप्रेस हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Citadel: Honey Bunny से पहले अमेजन प्राइम वीडियो पर निपटा लें ये 9 धांसू सीरीज 

सिटाडेल का निर्देशन राज एंड जीके ने किया है और निर्देशकों के साथ मिलकर सीता आर मेनन ने इसे लिखा है. इस सीरीज में दोनों स्टार्स जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आए हैं. 

ये भी पढ़ें: Citadel Honey Bunny प्रीमियर में छाईं Priyanka Chopra-Samantha Ruth Prabhu, Varun Dhawan ने अलग अंदाज में लगाई हाजिरी

1990 के दशक में सेट सिटाडेल: हनी बनी एक स्पाई सीरीज है जिसमें वरुण बनी नामक एक स्टंटमैन की भूमिका निभाते हैं, वहीं एक्ट्रेस हनी (सामंथा) एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस के रोल में हैं. सीरीज में सामंथा और वरुण धवन के अलावा केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजमुंदर शामिल हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.