Dhoom 4 में हुई विलेन की एंट्री, कपूर खानदान का ये शहजादा करेगा धमाका!

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Sep 28, 2024, 07:39 PM IST

Dhoom 4 Ranbir Kapoor 

Dhoom 4 में सुपरस्टार Ranbir Kapoor की एंट्री को लेकर खबरें आ रही हैं. कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म में वो विलेन के रोल में नजर आएंगे.

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी धूम (Dhoom) का काफी क्रेज देखने को मिलता है. इसके हर पार्ट को लोगों ने पसंद किया और तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे. अब 11 साल बाद चौथी फिल्म धूम 4 (Dhoom 4) को लेकर खूब बज है. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एंट्री हो गई है. खास बात ये है कि वो विलेन का रोल निभाने वाले हैं. आइए जानते हैं क्या है अपडेट.

धूम 4 को लेकर लंबे समय से चर्चा है. बताया जा रहा था कि यशराज बैनर इस अगले पार्ट पर काम शुरू कर रहे हैं. अब तक इस फिल्म से शाहरुख खान से लेकर सूर्या जैसे स्टार्स का नाम जुड़ चुका है पर फिलहाल इसपर मुहर नहीं लगी. वहीं अब खबरें हैं कि रणबीर कपूर का नाम फिल्म से जुड़ गया है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक वो फिल्म में विलेन के रोल में दिखेंगे.

जी हां, पिंकविला की इसी रिपोर्ट के अनुसार, धूम 4 अब आदित्य चोपड़ा की देखरेख में YRF के प्री-प्रोडक्शन स्टेज में पहुंच चुकी है. ये फिल्म उनके लिए बेहद खास है इसपर काफी काम किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: Bollywood की ये 9 जबरदस्त स्पाई थ्रिलर फिल्में देख हिल जाएगा दिमाग


कहा ये भी जा रहा है कि रणबीर ने मेकर्स को अपनी मंजूरी दे दी है और आदित्य फिल्म के राइटर विजय कृष्ण आचार्य के साथ स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में बिजी हैं. वहीं प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वाईआरएफ पूरी फ्रैंचाइजी को पूरी तरह से 'रीबूट' करने पर विचार कर रहा है और रणबीर इसमें अहम भूमिका निभाएंगे. 

फिलहाल रणबीर के अलावा, बाकी कास्टिंग जल्द ही होने वाली है और चौथी फिल्म में पुरानी धूम फिल्मों से किसी को भी कास्ट नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Fact Check: क्या Dhoom 4 में होगी Shah Rukh Khan की धांसू एंट्री? Siddharth Anand के पोस्ट ने मचाई खलबली


पिछले साल खबर आई थी कि धूम 4 में शाहरुख खान शामिल हो सकते हैं. पठान की सफलता के बाद फिर लोग उन्हें एक्शन करते देखना चाहते हैं पर इसको महज अफवाह बता दिया गया था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.