पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने दिल लुमिनाटी (Dil Luminati) कॉन्सर्ट को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं. भारत में उन्होंने इस कॉन्सर्ट की शुरुआत दिल्ली से की थी और अब हैदराबाद में अगला कॉन्सर्ट हुआ है. हाल ही में तेलंगाना सरकार ने ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा था और कुछ गाइडलाइन्स को फॉलो करने को कहा है. नोटिस में ये भी कहा गया है कि दिलजीत उन गानों को न गाएं, जो शराब, ड्रग्स, वायलेंट को बढ़ावा देते हैं. वहीं सिंगर ने अपने इंस्टा पर कुछ ऐसा लिखा है जिसे उनका जवाब समझा जा रहा है.
दिलजीत ने हैदराबाद में अपने कार्यक्रम से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया था. अपने कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसके कैप्शन में लिखा था 'आज रात हैदराबाद आंधी रोके तो हम तूफान ... तूफान रोके तो हम आग का दरिया.' इसे लोग उस नोटिस का जवाब समझ रहे हैं जो कॉन्सर्ट से पहले सरकार ने भेजा था. हैदराबाद में दिलजीत का कॉन्सर्ट भारत भर के 10 शहरों में उनके दिल-लुमिनाती दौरे का हिस्सा था.
ये भी पढ़ें: क्या तेलंगाना में कैंसिल होगा Diljit Dosanjh का कंसर्ट! सरकार ने भेजा नोटिस, रखी ये शर्त
क्या था नोटिस में?
नोटिस में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में शराब, नशीली दवाओं और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाए जाएंगे. जैसे की पटियाला पैग, पंज तारा, ये गाने दिलजीत ने दिल्ली कॉन्सर्ट में गाए थे.नोटिस से मुताबिक हेल्थ को ध्यान में रखते हुए स्टेज पर बच्चों को बुलाने से मना किया गया है. ताकि उन्हें हाई साउंड लेवल से दूर रखा जा सके.
ये भी पढ़ें: लाखों के बिक गए कॉन्सर्ट के टिकट, जेब में आए करोड़ों रुपये, अब Diljit Dosanjh की नेट वर्थ भी जान लें
बता दें कि पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के चाहने वाले केवल देश में ही नहीं विदेशों में भी हैं. वो दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर लाइमलाइट में हैं. विदेश के बाद उनका ये टूर इंडिया के कई शहरों में होना है. जहां कुछ शहरों में शो हो चुका है तो वहीं कुछ में बाकी है. इसके टिकट को लेकर काफी मारा मारी देखने को मिली थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.