'बेदाग अपनी लाइफ जीकर गए', Ratan Tata को याद कर Diljit Dosanjh ने बीच में रोका अपना कॉन्सर्ट, कुछ यूं दिया ट्रिब्यूट

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 10, 2024, 12:22 PM IST

Diljit Dosanjh pay tribute Ratan Tata

Ratan Tata के निधन से पूरा देश सदमे में है. इसी बीच Diljit Dosanjh का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंजाबी सिंगर ने अपने शो को रोककर दिग्गज उद्योगपति को श्रद्धांजलि दी.

टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा (Ratan Tata Passed away) का बीती रात 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. दिग्गज उद्योगपति के यूं चले जाने से पूरे देश में शोक की लहर है. आम लोगों से लेकर अभिनेता राजनेता सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट को बीच में रोककर रतन टाटा (Diljit Dosanjh tribute to Ratan Tata) को याद किया और कहा कि सभी को उनसे इंन्पिरेशन लेना चाहिए. 

सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों विदेश में हो रहे अपने कॉन्सर्ट को लेकर बिजी चल रहे हैं. बीची रात अपने दिल-लुमिनाती वर्ल्ड टूर के जर्मनी शो के दौरान उन्हें जैसे ही पता चला कि रतन टाटा अब दुनिया में नहीं रहे, तो उन्होंने कॉन्सर्ट को बीच में रोक दिया और उनके निधन पर अपना दुख व्यक्त किया. दिलजीत दोसांझ इस समय यूरोप में दौरे पर हैं. फिलहाल इस कॉन्सर्ट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कई क्लिप में दिलजीत को मंच से पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी में बात करते हुए देखा जा सकता है.


ये भी पढ़ें: कभी इस Bollywood एक्ट्रेस के दीवाने थे Ratan Tata, करना चाहते थे शादी पर...


दिलजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.  उन्होंने कहा 'आप सभी रतन टाटा को जानते हैं. उनका निधन हो गया और मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. मुझे आज उनका नाम लेना जरूरी लगा, क्योंकि उन्होंने पूरी जिंदगी कड़ी मेहनत की. मैंने उनके बारे में जितना भी पढ़ा या सुना, मुझे याद नहीं है कि उन्होंने कभी किसी के बारे में बुरा कहा हो. उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की, अच्छे काम किए और लोगों की मदद की.'


ये भी पढ़ें: Ratan Tata ने प्रोड्यूस की थी बॉलीवुड की ये फिल्म, लीड रोल में थे Amitabh Bachchan फिर भी बनी सबसे बड़ी फ्लॉप


दिलजीत ने आगे कहा कि टाटा के जीवन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है. वो बोले 'बेदाग अपनी लाइफ जी के गए वो. यही जिंदगी है. अगर हम उनके जीवन से कुछ सीख सकते हैं, तो वह यह है कि हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए और दूसरों की मदद करनी चाहिए.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.