डीएनए महिला अचीवर्स डे अवार्ड्स 2023: डीएनए इंडिया ने पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कृतिका खुराना को इनोवेटिव डिजिटल क्रिएटर कैटेगरी अवॉर्ड से सम्मानित किया है. डीएनए महिला अचीवर्स अवार्ड्स डे 2024 की विजेता के रूप में उन्हें ये सम्मान मिला है.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कृतिका खुराना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो आज एक जानी मानी डिजिटल क्रिएटर हैं और अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ी रहती हैं. कृतिका दैट बोहो गर्ल के नाम से मशहूर हैं. वो एक फैशन ब्लॉगर हैं और अपने फैशन सेंस और आइडिया से हजारों लाखों लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन बन गई हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं कृतिका
कृतिका खुराना के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन के करीब फॉलोवर्स हैं. वहीं 8.4 लाख लोगों ने उन्हें यूट्यूब पर सब्सक्राइब किया हुआ है. कृतिका अपने व्लॉग के जरिए लोगों से जुड़ी रहती हैं और वीडियो में लोगों को फैशन टिप्स भी देती हैं.
2013 से शुरू किया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने का सफर
साल 2013 में कृतिका खुराना ने अपना पहला OOTD यानी आउटफिट ऑफ द डे की फोटो शेयर की थी. इसके बाद वो सोशल मीडिया पर छा गईं. इसके बाद 2014 में उन्होंने अपनी ब्लॉगिंग वेबसाइट दैट बोहो गर्ल शुरू की थी जिसमें वो लेटेस्ट फैशन से जुड़ी टिप्स शेयर करती थीं. इसी साल उन्होंने अपना ऑनलाइन क्लोदिंग स्टोर द हाइप भी शुरू किया था जिसने उन्हें इंटरनेट पर स्टार बना दिया.