प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर द्वारा बनाई गई वेब सीरीज 'गंदी बात' के 6 सीजन रिलीज हो चुके हैं.नइसका सातवां सीजन रिलीज होने से पहले ही ये विवादों में आ गई है. इस वेब सीरीज को लेकर बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे ने विरोध जताया है. उन्होंने मांग की है कि इसे मध्य प्रदेश में रिलीज न किया जाए. उनका कहना है कि ये वेब सीरीज एडल्ट कंटेंट से भरपूर है और इसमें छोटे बच्चों को अश्लील चीजें देखते हुए दिखाया गया है, जो सही नहीं है.
गंदी बात वेब सीरीज फिर विवादों में
एकता कपूर टीवी सीरियल्स, फिल्में और वेब सीरीज बनाती है. उनकी कहानियां अक्सर चर्चा का विषय बनीं रहती हैं. उनकी वेब सीरीज गंदी बात एक बार फिर विवादों से घिर गई है. बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे का आरोप है कि इस तरह की वेब सीरीज में बच्चों को दिखाना गलत है. साथ ही ऐसा करने से लोगों पर गलत प्रभाव पड़ता है. उन्होंने एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ कानूनी कर्रवाई की भी मांग की है.
ये भी पढ़ें-'मेरे पैर की जूती भी तुमसे प्यार न करे, तुम पर थूकती हूं', बिग बॉस 18 में चाहत पांडे का अविनाश पर जोरदार हमला
एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात एडल्ट कंटेंट और बोल्ड विषयों के कारण दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती है. ऐसे में अब बीजेपी विधायक ने इसके रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है, साथ ही एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ केश भी दर्ज कराया है. अब यह देखना होगा कि इस विवाद का क्या परिणाम निकलता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.