Oscar जीतने वाली शॉर्ट फिल्म The Elephant Whispers के बोमन और बेली से मिले PM Narendra Modi, क्लिक कराई कई फोटोज

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Apr 09, 2023, 04:26 PM IST

PM Modi met Bomman and Belli, along with Bommi and Raghu

The Elephant Whisperers वाले कपल Bomman-Belli से प्रधानमंत्री Narendra Modi ने आज मुलाकात की. Oscar जीतने के बाद पहली बार पीएम से उनकी मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने बातचीत की और फोटो क्लिक कराई.

डीएनए हिंदी: ऑस्कर अवॉर्ड 2023 (Oscars award 2023) में इस बार भारत का डंका बजा. देश की डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म 'द एलिफैंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) को इस बार बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटगरी में अवॉर्ड मिला. इसके बाद इसकी हर जगह चर्चा होने लगी. हाथी और महावत के रिश्ते पर बनी इस फिल्म को सम्मान मिलने के बाद इसके स्टार बोमन और बेली (Bomman-Belli) जमकर सुर्खियों में रहे. इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी बोमन और बेली से मुलाकात की. पहली बार है जब ये कपल पीएम मोदी (Bomman-Belli met PM Modi) से मिला है. पीएम ने तमिलनाडु में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किया था और बोम्मी और रघु के साथ समय बिताया जिसकी कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं. 

सामने आए एक वीडियो में पीएम मोदी हाथी को गन्ना खिलाते और उसे प्यार से सहलाते नजर आ रहे हैं. साथ ही क्लिप में बोमन और बेली पीएम के बगल में खड़े दिखाई दिए. इसके बाद पीएम ने उनके साथ फोटो भी क्लिक कराई. पीएम मोदी ने खुद भी इस बारे में ट्वीट कर शेयर किया है. साफ देखा जा सकता है कि ये लम्हा बोमन और बेली के लिए कितना खास रहा है. इसके अलावा स्टार हाथी रधु के साथ भी पीएम ने फोटो क्लिक कराई और उसे सहलाते हुए दिखे.

पिछले महीने द एलिफेंट व्हिस्परर्स के डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने टीम को उनकी सफलता पर बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपनी जीत से भारत को गर्व महसूस कराया है. ऑस्कर जीतने के बाद से कई लोग बोमन और बेली और हाथी से मिलने पहुंच रहे हैं. कई विदेशी नागरिक उनसे मिलने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: The Elephant Whisperers: ऑस्कर में मची धूम तो हाथी 'रघु' को देखने पहुंचने लगे फैन्स, आप जानते हैं कौन है ये?

द एलिफेंट व्हिसपर्स 8 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी. ये दक्षिण भारत के एक अनाथ हाथी और उसको बचाने वाले कपल की सच्ची कहानी है. इसमें बोम्मन और बेली नाम के कपल के जरिए उन लोगों की कहानी दिखाई गई थी, जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी हाथियों के साथ काम करते हैं. इस डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) से नवाजा गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

the elephant whisperers The Elephant Whisperers PM Modi Bomman and Bellie PM Modi Bomman and Bellie Guneet Monga Oscars 2023 India in Oscars 2023