फेमस यट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से आए दिन काफी सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि वो काफी दिनों से विवादों को लेकर ज्यादा चर्चा में बने हैं. एक बार फिर एल्विश गलत कारणों की वजह से इंटरनेट पर छाए हुए हैं. एल्विश पर यूट्यूबर मैक्सटर्न (Youtuber Maxtern) के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. अब इस मामले में एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.
एल्विश यादव का यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एल्विश यादव 8-10 लोगों के साथ मिलकर मैक्सटर्न को पीटते नजर आ रहे थे. इस हमले की CCTV फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसके अलावा खुद मैक्सटर्न ने भी वीडियो शेयर कर एल्विश की हरकतों पर खुलासा किया है.
वहीं मामले में अब एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में IPC की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत FIR दर्ज की गई है. यूट्यूबर सागर ठाकुर ने खुद वीडियो शेयर कर इस बारे में बताया है.
क्या था वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा गया कि मैक्सटर्न किसी जगह पर बैठे हुए हैं और एल्विश अचानक उस जगह पर 8-10 लोग लेकर आते हैं और मैक्सटर्न पर हमला कर देते हैं. सभी मिलकर अकेले मैक्सटर्न को लात-घूसों से बुरी तरह पीटते हैं. गुस्से में एल्विश अपनी टी-शर्ट उतार देते हैं और फिर मारपीट करने लगते हैं.
वीडियो के सामने आते ही हर कोई एल्विश की इस हरकत से हैरान है. इस घटना के बाद एल्विश ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा 'वर्क डन' यानी काम हो गया.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav ने फिर की मारपीट, यूट्यूबर Maxtern पर बरसाए लात-घूंसे, जानें पूरा मामला
पीड़ित यूट्यूबर ने शेयर किया वीडियो
सागर ठाकुर ने X यानी ट्विटर पर वीडियो शेयर कर एल्विश यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज शेयर किया था. लोग इस गुंडागर्दी के लिए एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस एक्शन की मांग कर रहे हैं.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.