लीक हुआ Deepika Padukone और Ranveer Singh के बच्चे का सोनोग्राम? जानें वायरल फोटो की सच्चाई

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: May 16, 2024, 06:48 PM IST

Deepika Padukone Ranveer Singh Baby Fake Sonography Leak: दीपिका रणवीर के बच्चे की सोनोग्राफी लीक

Deepika Padukone और Ranveer Singh के बच्चे की सोनोगाफी लीक होने की रिपोर्ट्स आ रही हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है.

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों पर्सनल लाइफ में बिजी हैं. दीपिका प्रेग्नेंट (Deepika Padukone Pregnant) हैं और रणवीर उनका खास ख्याल रख रहे हैं. इस बीच दोनों अपने वर्क कमिटमेंट भी पूरे कर रहे हैं. दीपवीर का बेबी सितंबर महीने में आने वाला है लेकिन हाल ही में दोनों के बच्चे की सोनोग्राफी लीक होने की खबरें आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दीपिका सोनोगाफी कैमरे की तरफ दिखा रही हैं. हालांकि, इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कपल अपने आने वाले बच्चे की खुशी में डूबा दिखाई दे रहा है. तस्वीर में दिख रही लड़की का डील-डौल और मुस्कान दीपिका से मिलता-जुलता है और लड़के का चेहरा दिखाई नहीं रहा है. तस्वीर में दोनों ने 'MOM DAD' वाली कैप पहनी हुई है. लड़की ने हाथ में बच्चे का सोनोग्राम पकड़ा हुआ है. इस फोटोज में कपल का चेहरा नहीं दिख रहा. जिसकी वजह से ऐसी अफवाहें फैलने लगी हैं कि ये दीपिका और रणवीर के बच्चे का सोनोग्राम है. यहां देखें वायरल हो रही ये तस्वीर-


यह भी पढ़ें- Ranveer Singh ने डिलीट कर दीं Deepika Padukone संग शादी की तस्वीरें? जानें पूरा मामला


इस तस्वीर की सच्चाई ये है कि असल में ये ना तो दीपिका-रणवीर हैं और ना ही उनके बच्चे का सोनोग्राम है. दरअसल ये Halime Kucuk नाम की एक तुर्की महिला और उसके पति की तस्वीर है, जो इस महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी. ये कपल सोशल मीडिया इन्फ्सूएंसर है. दोनों की इस फोटोज को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स कंफ्यूज हो गए और इसे दीपिका-रणवीर की तस्वीर समझ बैठे लेकिन असलियत में ऐसा कुछ नहीं है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.