Rohit Bal Passed Away: भारत के सबसे लोकप्रिय फैशन डिजाइनरों में से एक रोहित बल का निधन हो गया है. मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल पिछले साल से दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. रोहित बल के निधन की खबर फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया यानी FDCI ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.
पिछले साल अस्पताल में हुए थे भर्ती
जाने-माने फैशन डिजाइनर को पिछले साल नवंबर, 2023 में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 63 वर्षीय डिजाइनर को पहले से ही दिल संबंधी समस्या से संबंधित जटिलताओं के कारण अस्पताल ले जाया गया था. उन्होंने इस साल की शुरुआत में काम पर वापसी की और पिछले महीने लैक्मे इंडिया फैशन वीक में अपना आखिर शो किया था, जहां रैंप पर डिजाइनर लड़खड़ा गए थे, जिससे फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गए थे.
.
बल को भारतीय फैशन जगत में एक ट्रेंडसेटर के रूप में जाना जाता था, उनके डिजाइन ने मानदंडों को चुनौती दी. उन्हें पारंपरिक खूबसूरती को कंटेपररी नेचर के साथ सहजता से मिलाने और भारत की सांस्कृतिक विरासत को ग्लोबल फैशन रुझानों के साथ जोड़ने के लिए जाना जाता था. स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वे पिछले कुछ वर्षों से फैशन की दुनिया से दूर थे.
यह भी पढ़ें - Bollywood में चलता है इन 10 फैशन डिजाइनर का सिक्का, लाखों में होती है ...
भावभीनी श्रद्धांजलि
रेमंड समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'एक अविश्वसनीय दोस्त को अलविदा कहते हुए दिल टूट गया है. आप अपने आस-पास के सभी लोगों के जीवन में बहुत रोशनी, हंसी और दयालुता लेकर आए. मैं हर पल, हर हंसी, हर बातचीत के लिए आभारी हूं. आपको शब्दों से परे याद किया जाएगा, लेकिन आपकी आत्मा हम सभी में जीवित रहेगी. रेस्ट इन पीस, मेरे दोस्त.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.